विज्ञापन
This Article is From Aug 02, 2017

छत्तीसगढ़ : सुकमा में 11 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

इनमें आठ लाख का इनामी कुंजाम हड़मा भी शामिल बताया जा रहा है. 

छत्तीसगढ़ : सुकमा में 11 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
प्रतीकात्मक चित्र
रायपुर: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में बुधवार को 11 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया. हथियार डालने वाले नक्सलियों में एक से लेकर 10 लाख रुपये तक के इनामी शामिल बताए जा रहे हैं. ये जानकारी आईजी बस्तर विवेकानंद सिन्हा ने दी.  उन्होंने बताया कि 11 नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता छोड़कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ने की राह चुनी. इनमें आठ लाख का इनामी कुंजाम हड़मा भी शामिल बताया जा रहा है. 

बस्तर आईजी ने कहा, "माड़वी मुकेश, कड़ती हिड़में, कड़ती मंतू, दिरदो देवा, तातल सनकी, माड़वी हिड़मा के अलावा चार अन्य माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया."
VIDEO : ड्रोन ने पकड़ी नक्सलियों की चाल

पुलिस के आला अधिकारियों ने कहा कि इनको मिलने वाली सारी सुविधाएं दिलवाने का प्रयास किया जाएगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com