विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Dec 07, 2023

मध्यप्रदेश की सभी लोकसभा सीटें जीतने के लिए ‘मिशन-29’ शुरू कर रही है भाजपा : शिवराज सिंह चौहान

छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश का एकमात्र लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र था जिसे भाजपा 2019 के आम चुनाव में जीतने में विफल रही थी.

मध्यप्रदेश की सभी लोकसभा सीटें जीतने के लिए ‘मिशन-29’ शुरू कर रही है भाजपा : शिवराज सिंह चौहान
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो).
भोपाल:

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) अगले साल होने वाले चुनाव में राज्य की सभी लोकसभा सीटें जीतने के लक्ष्य के साथ ‘मिशन-29' शुरू कर रही है. वह कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के गृह क्षेत्र छिंदवाड़ा की एक दिवसीय यात्रा के दौरान एक सभा को संबोधित कर रहे थे.

छिंदवाड़ा, मध्य प्रदेश का एकमात्र लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र था जिसे भाजपा 2019 के आम चुनाव में जीतने में विफल रही थी.

विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के साथ राज्य में अपनी पार्टी की सत्ता बरकरार रखने के कुछ दिनों बाद चौहान ने कहा '' हम आज से मध्य प्रदेश में मिशन-29 शुरू कर रहे हैं... मैंने विधानसभा चुनाव के दौरान 20-22 घंटे काम किया और आराम नहीं करूंगा.'

बाद में पत्रकारों से बात करते हुए चौहान ने कहा कि वह भाग्यशाली हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में काम कर रहे हैं.उन्होंने कहा, ‘‘ हमने छिंदवाड़ा सहित सभी 29 सीटें जीतने का मिशन शुरू किया है. नरेन्द्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए मध्य प्रदेश अपनी सभी 29 सीटें देगा.''

एक अन्य समारोह को संबोधित करते हुए चौहान ने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनावों में भाजपा को 48.5 प्रतिशत वोट मिले, जो अब तक का सर्वाधिक है. उन्होंने लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इससे पहले, जब भाजपा ने 173 सीटें जीती थीं, तब भी उसका कुल पड़े मतों में हिस्सेदारी 42 फीसदी थी.

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ यह ‘डबल इंजन सरकार' (केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारें मिलकर काम कर रही हैं) और ‘लाडली बहना' (लाडली बहना योजना की महिला लाभार्थी) द्वारा किए गए कल्याण और विकास कार्यों की जीत है.''

इस बार 230 विधानसभा सीटों में से 163 सीटें जीतने वाली भाजपा छिंदवाड़ा में सभी सात सीटें हार गई है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
कमलेश्वर डोडियार : MP में चुनाव जीतने वाले सबसे गरीब उम्मीदवार, मिट्टी के घर में रहते हैं; कभी करते थे मजदूरी
मध्यप्रदेश की सभी लोकसभा सीटें जीतने के लिए ‘मिशन-29’ शुरू कर रही है भाजपा : शिवराज सिंह चौहान
MP के चुनावी नतीजों को बीत गए 5 दिन, CM पर सस्पेंस के बीच अटकी बजट प्रक्रिया
Next Article
MP के चुनावी नतीजों को बीत गए 5 दिन, CM पर सस्पेंस के बीच अटकी बजट प्रक्रिया
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;