मध्य प्रदेश की राज्यपाल बनीं गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल
भोपाल:
मध्य प्रदेश की नवनियुक्त राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को आज राजभवन में हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश हेमंत गुप्ता ने शपथ दिलाई. गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित मंत्रिपरिषद के अनेक सदस्य मौजूद रहे. राज्यपाल बनने से पहले पटेल गुजरात की मुख्यमंत्री, राज्यसभा सदस्य रह चुकी हैं. 21 नवंबर 1941 को जन्मी पटेल मोहिनाबा हाई स्कूल अहमदाबाद की प्राचार्य के पद से सेवानिवृत्त हुई थीं. शपथ ग्रहण समारोह में लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, सहित विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.
गुजरात : आनंदी बेन पटेल की सम्मानजनक विदाई का आधार बना 75+ फार्मूला
गौरतलब है कि रामनरेश यादव का कार्यकाल समाप्त होने के बाद से राज्य के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार ओम प्रकाश कोहली के पास था. पटेल के शपथ लेते ही राज्य को पूर्णकालिक राज्यपाल मिल गया है.
वीडियो : शिवराज सिंह चौहान को आया गुस्सा
आनंदीबेन पटेल को गुजरात में नरेंद्र मोदी के बाद मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी दी गई थी. लेकिन पाटीदार अनामत आंदोलन के दौरान हुई हिंसा और उसको ठीक से न संभाल पाने का खामियाजा उनको भुगतना पड़ गया और उनकी जगह पर विजय रुपाणी को गुजरात का नया मुख्यमंत्री बना दिया गया. इस बीच आनंदीबेन पटेल की नाराजगी की खबरें आती रहीं.
गुजरात : आनंदी बेन पटेल की सम्मानजनक विदाई का आधार बना 75+ फार्मूला
गौरतलब है कि रामनरेश यादव का कार्यकाल समाप्त होने के बाद से राज्य के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार ओम प्रकाश कोहली के पास था. पटेल के शपथ लेते ही राज्य को पूर्णकालिक राज्यपाल मिल गया है.
वीडियो : शिवराज सिंह चौहान को आया गुस्सा
आनंदीबेन पटेल को गुजरात में नरेंद्र मोदी के बाद मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी दी गई थी. लेकिन पाटीदार अनामत आंदोलन के दौरान हुई हिंसा और उसको ठीक से न संभाल पाने का खामियाजा उनको भुगतना पड़ गया और उनकी जगह पर विजय रुपाणी को गुजरात का नया मुख्यमंत्री बना दिया गया. इस बीच आनंदीबेन पटेल की नाराजगी की खबरें आती रहीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं