विज्ञापन
This Article is From Nov 09, 2020

MP: सतना में कार और डंपर की टक्कर में 7 लोगों की मौत, 5 जख्मी; CM शिवराज सिंह ने जताया दुख

मध्य प्रदेश के सतना (Satna) जिले में कार और डंपर ट्रक की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि सात लोगों की मौत हो गई और पांच लोग घायल हुए हैं.

MP: सतना में कार और डंपर की टक्कर में 7 लोगों की मौत, 5 जख्मी; CM शिवराज सिंह ने जताया दुख
कार और डंपर ट्रक की टक्कर में सात लोगों की जान गई (प्रतीकात्मक तस्वीर)
सतना:

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना (Satna) जिले में कार और डंपर ट्रक की भीषण टक्कर (Road Accident) में सात लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में पांच लोग घायल हो गए. यह हादसा सतना के नागौद में हुआ. घायलों को इलाज के लिए रीवा के एक अस्पताल रेफर किया गया है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh chouhan) सड़क दुर्घटना में हुई मौतों पर दुख जताया है. साथ ही घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की है. 

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्वीट में लिखा, "सतना के नागौद में हुई सड़क दुर्घटना में कई अमूल्य जिंदगियों के असमय काल कवलित होने के समाचार से अत्यधिक पीड़ा हुई. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान देने और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com