विज्ञापन
This Article is From Oct 20, 2019

पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से बाइक सवार बदमाशों ने लूट लिए 5.85 लाख रूपये

पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश जारी है.

पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से बाइक सवार बदमाशों ने लूट लिए 5.85 लाख रूपये

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के जोरा कस्बा स्थित एक पेट्रोल पंप की दिनभर की बिक्री से मिले करीब 5.85 लाख रुपये मालिक को उसके घर में देने जा रहे दो कर्मचारियों से तीन बदमाशों ने कथित तौर पर लूट लिए. यह घटना जोरा कस्बे की देवी मंदिर रोड पर शनिवार की शाम करीब 7 बजे हुई .जोरा पुलिस थाना प्रभारी नरेन्द्र शर्मा ने रविवार को बताया कि मनीष पेट्रोल पंप के सेल्समैन गिरिराज शाक्य एवं हरिओम दिनभर की बिक्री से मिली रकम करीब 5.85 लाख रुपये देने कल शाम मालिक के घर मोटरसाइकिल से जा रहे थे.उन्होंने बताया कि शाक्य मोटरसाइकिल चला रहा था और हरिओम रुपयों से भरा बैग लेकर पीछे बैठा हुआ था.

शर्मा ने बताया कि जब दोनों देवी मन्दिर रोड से गुजर रहे थे, तभी सामने इस्लामपुरा की ओर से सफेद रंग की एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने उन पर गोलीबारी कर दी. हालांकि, इसमें पेट्रोल पंप के दोनों सैल्समैन बाल-बाल बच गए.उन्होंने कहा कि दोनों सेल्समैन कुछ समझ पाते, इससे पहले ही बदमाशों ने उनको पटककर मारपीट करना शुरू कर दिया और इसी बीच बदमाश उनसे करीब 5.85 लाख रूपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गये. शर्मा ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश जारी है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com