विज्ञापन
This Article is From Jan 17, 2020

मध्य प्रदेश: 6 हजार रुपये कमाने वाले के खाते से 132 करोड़ का लेन-देन!

भिंड का रहने वाला रवि गुप्ता एक निजी कंपनी में काम करता है और उसका वेतन मात्र 6 हजार रुपये मासिक है. मगर आयकर विभाग से आए नोटिस ने उसकी नींद उड़ा दी है.

मध्य प्रदेश: 6 हजार रुपये कमाने वाले के खाते से 132 करोड़ का लेन-देन!
प्रतीकात्मक तस्वीर
भिंड:

मध्यप्रदेश के भिंड में रहने वाला एक युवक की कमाई छह हजार रुपये प्रतिमाह है, मगर उसके खाते से 132 करोड़ रुपये का लेन-देन होने पर आयकर विभाग ने उसे साढ़े तीन करोड़ रुपये वसूली का नोटिस भेज दिया है. भिंड का रहने वाला रवि गुप्ता एक निजी कंपनी में काम करता है और उसका वेतन मात्र 6 हजार रुपये मासिक है. मगर आयकर विभाग से आए नोटिस ने उसकी नींद उड़ा दी है. नोटिस में रवि को तीन करोड़ 49 लाख रुपये 30 मार्च, 2019 तक जमा करने को कहा गया था. अब पैसे जमा करने की तारीख बढ़ाकर 17 जनवरी, 2020 कर दी गई है.

रवि ने गुरुवार को बताया कि उसके पास जब आयकर विभाग का नोटिस आया तो वह चौंक गया. उसने अपने स्तर पर इस संबंध में जानकारी ली, तब पता चला कि आयकर विभाग ने यह नोटिस एक अवैध बैंकिंग ट्रांजेक्शन के मामले में उसे भेजा है. रवि गुप्ता के नाम, पैनकार्ड और फोटो उपयोग कर किसी ने मुंबई के मलाड में एक्सिस बैंक के एक ब्रांच में फर्जी खाता खुलवा लिया है. वर्ष 2011-12 में उसके खाते से करीब 132 करोड़ का लेनदेन हुआ था.

दिग्विजय सिंह बोले- PM मोदी अपने माता-पिता का जन्म प्रमाणपत्र बता दें, हम अपने सारे दस्तावेज दे देंगे

रवि का कहना है, 'मैं कभी मुंबई गया ही नहीं, तब बैंक ने बिना वेरीफाई किए कैसे यह खाता खोल दिया पता नहीं, पता चला है कि इस खाते से 132 करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शन हो चुका है. उस बैंक में मेरा पता लिखवा दिया गया है, तभी मेरे पते पर नोटिस आया है. मेरी नींद उड़ी हुई है. क्या करूं, समझ में नहीं आ रहा है.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com