
दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा द्वारा लगाया गया पोस्टर.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने लगाया पोस्टर
पोस्टर में दिल्ली सरकार पर हमला.
पोस्टर में दिल्ली सरकार की भाषा का इस्तेमाल
आज एक पोस्टर के जरिए बग्गा ने सीधे दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कठघरे में खड़ा किया है.
इस पोस्टर में एक बार फिर बग्गा ने करोड़ों के समोसे और हजारों रुपये की खाने की थाली के जरिए आम आदमी पार्टी यानी आप की सरकार को पाप की सरकार करार दिया है. पोस्टर का डिजाइन, स्टाइल और भाषा बिल्कुल अरविंद केजरीवाल की आप पार्टी की तरह ही है. यानी एमसीडी चुनाव में लोगों को अपनी ओर खींचने के लिए दिल्ली बीजेपी केजरीवाल के तीर उन्हीं पर इस्तेमाल कर रही है.
इस पोस्टर में लिखा है, ' वो परेशान करते रहे, और हम जनता के पैसे से 1 करोड़ के समोसे और 16 हजार की थाली खाते रहे''
वो परेशान करते रहे, और हम जनता के पैसे से 1 करोड़ के समोसे और 16 हजार की थाली खाते रहे pic.twitter.com/7pj6cL7ODY
— Tajinder Pal S Bagga (@TajinderBagga) April 12, 2017
एक अन्य ट्वीट में बग्गा ने राजौरी गार्डन की सीट पर बीजेपी की जीत और आम आदमी पार्टी की करारी हार पर भी बीजेपी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि जितना केजरीवाल जी थाली खा गए थे उतने तो वोट भी नहीं मिले.
जितना की केजरीवाल जी थाली कहा गए थे उतने तो वोट भी नही पड़े#दिल्ली_में_केजरी_की_जमानत_जब्त
— Tajinder Pal S Bagga (@TajinderBagga) April 13, 2017
बता दें कि हाल के विधानसभा चुनावों के पहले और बाद में दिल्ली और दिल्ली के बाहर दूसरे चुनावी प्रदेशों के कई शहरों में आम आदमी पार्टी की सरकार ऐसे पोस्टर लगाती रही है जिसमें कुछ ऐसी ही भाषा का प्रयोग होता रहा है. पार्टी यही कहती रही कि वो (केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार) परेशान करते रहे और हम जनता के काम करते रहे. अब जब दिल्ली के पूर्व एलजी नजीब जंग द्वारा बनाई गई शुंगलू समिति की रिपोर्ट सार्वजनिक हो गई है तब बीजेपी इसी भाषा का इस्तेमाल कर दिल्ली सरकार पर हमला करने का मौका चूकना नहीं चाहती.
दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष @ajaymaken जी अपने घर वाले वार्ड में भी चुनाव हार गए ।#दिल्ली_में_केजरी_की_जमानत_जब्त
— Tajinder Pal S Bagga (@TajinderBagga) April 13, 2017
बीजेपी प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने राजौरी गार्ड सीट पर कांग्रेस की हार पर भी टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन जी अपने घर वाले वार्ड में भी चुनाव हार गए हैं. तेजिंदर बग्गा ने कहा कि जिस वोटिंग बूथ पर अजय माकन का घर है, उस बूथ पर भी कांग्रेस तीसरे नंबर पर रही.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं