
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह...
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दिल्ली में MCD चुनाव को अब कुछ ही दिन बचे हैं.
शुक्रवार को चुनाव प्रचार का आख़िरी दिन होगा.
आज बीजेपी ने अपने दिग्गज नेताओं को मैदान में उतारा है.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और गृह मंत्री राजनाथ सिंह आज बीजेपी के लिए प्रचार करेंगे. जहां अमित शाह द्वारका में जनसभा करेंगे, वहीं राजनाथ सिंह किराड़ी और मुस्तफ़ाबाद में लोगों से वोट मांगेंगे.
गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजधानी में तीन नगर निगमों में बीजेपी का कब्जा है. यहां पर इनके लिए 23 अप्रैल को चुनाव होगा. पूर्ववर्ती एकीकृत दिल्ली नगर निगम को वर्ष 2012 में तीन हिस्सों में बांट कर उत्तरी, दक्षिणी और पूर्वी नगर निगम बनाए गए थे. एनडीएमसी और एसडीएमसी में 104-104 वार्ड और ईडीएमसी में 64 वार्ड हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं