
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी.
नई दिल्ली:
चुनाव आयोग द्वारा अपने पांच प्रत्याशियों के नामांकन रद्द किए जाने के बाद भी बाजी अपने हाथ में रखने के लिए बीजेपी ने नई रणनीति बनाई थी. इस रणनीति के तहत बीजेपी ने पहले ही कहा था कि वह निर्दलीयों का समर्थन करेगा. अब खबर है कि जिन सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशियों के नामांकन रद्द हुए हैं वहां पर बीजेपी ऐसे निर्दलीयों को समर्थन दिया है. साथ ही पार्टी ने एक कदम आगे बढ़ाया है. बीजेपी ने जिन पांच जगहों पर प्रत्याशियों को समर्थन दिया है उन्हें पार्टी में भी शामिल कर लिया है.
जिन सीटों पर पार्टी ने ऐसे नेताओं को समर्थन दिया इनमें है
लाडो सराय से लता सोनी हैं,
अबुल फ़ज़ल एन्क्लेव से गुलफ़ाम को,
विनोद नगर वार्ड से राहुल सिंह को,
किशनगंज वार्ड से ट्विंकल कालिया
बपरौला से अमृता रश्मि को बीजेपी में शामिल किया है.
जानकारी के अनुसार चार सीटें ईस्ट विनोद नगर, किशनगंज, अबुल फजल और बापरौला के उम्मीदवारों के नामांकन रद्द हो गए थे. सबसे बड़ी बात कि इन चारों ही सीटों पर कोई कवरिंग उम्मीदवार भी नहीं था.
जिन सीटों पर पार्टी ने ऐसे नेताओं को समर्थन दिया इनमें है
लाडो सराय से लता सोनी हैं,
अबुल फ़ज़ल एन्क्लेव से गुलफ़ाम को,
विनोद नगर वार्ड से राहुल सिंह को,
किशनगंज वार्ड से ट्विंकल कालिया
बपरौला से अमृता रश्मि को बीजेपी में शामिल किया है.
जानकारी के अनुसार चार सीटें ईस्ट विनोद नगर, किशनगंज, अबुल फजल और बापरौला के उम्मीदवारों के नामांकन रद्द हो गए थे. सबसे बड़ी बात कि इन चारों ही सीटों पर कोई कवरिंग उम्मीदवार भी नहीं था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं