
एमसीडी चुनावों के लिए हुए मतदान में 54 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दो एक्जिट पोल्स के औसत के आधार पर बीजेपी को 216 सीटें मिलने का अनुमान
आम आदमी पार्टी को 25 सीटें, कांग्रेस को 26 सीटें मिलने की संभावना
पंजाब, गोवा चुनावों में खराब प्रदर्शन के बाद ये चुनाव AAP के लिए बेहद अहम
इंडिया टुडे-एक्सिस पोल के एक्जिट पोल में बीजेपी को 202 से 220 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. वहीं आम आदमी पार्टी को 23 से 35 सीटें और कांग्रेस को 19-31 सीटें मिलने की उम्मीद जताई गई है. सी-वोटर-एबीपी के एक्टिज पोल के अनुसार बीजेपी को 218 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि आम आदमी पार्टी को 24 और कांग्रेस को 22 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है. दोनों एक्जिट पोल के औसत के आधार पर बीजेपी को 216 सीटें, आम आदमी पार्टी को 25 सीटें और कांग्रेस को 26 सीटें मिलने की उम्मीद है.
पंजाब और गोवा विधानसभा चुनावों में खराब प्रदर्शन के बाद एमसीडी चुनाव आम आदमी पार्टी के लिए बेहद अहम है. अभी पिछले ही दिनों राजौरी गार्डन विधानसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार की जमानत जब्त हो गई थी. इस सीट पर बीजेपी ने कब्जा जमाया. दो साल पहले ही आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनावों में अभूतपूर्व जीत हासिल करते हुए 70 में से 67 सीटों पर अपना परचम लहराया था.
रविवार को हुए मतदान में उत्तरी निगम के 103, दक्षिणी निगम के 104 और पूर्वी निगम के 63 वार्ड के लगभग 13 हजार उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई है. इनमें भाजपा के 266, आप के 262, कांग्रेस के 267 और स्वराज इंडिया के 109 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.
मतदान के दौरान कई जगह ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतें भी मिली हैं. इसके अलावा मतदान के स्तर से जुड़े आंकड़े राज्य निर्वाचन आयोग के कंट्रोल रूम तक पहुंचाने में भी देरी का मामला सामने आया है. आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कंट्रोल रूम तक मतदान के आंकड़े पहुंचाने में देरी के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं