विज्ञापन
This Article is From Apr 23, 2017

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा, एमसीडी चुनाव में बीजेपी की 225 से ऊपर सीटें आएंगी

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा, एमसीडी चुनाव में बीजेपी की 225 से ऊपर सीटें आएंगी
MCD polls को लेकर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने अपना आकलन दिया है.
नई दिल्ली: दिल्ली में एमसीडी चुनावों में इस बार जिस प्रकार की वोटिंग की उम्मीद की जा रही थी उस प्रकार की वोटिंग नहीं हो रही है. दोपहर तक वोटिंग के आंकड़े ने बमुश्किल 10 फीसदी का मतदान दिखाया. जहां बीजेपी को ज्यादा वोटिंग की उम्मीद थी और यह उम्मीद भी पार्टी के पक्ष में थी वहीं, आम आदमी पार्टी भी ऐसी ही आशा रखे बैठे है. कांग्रेस भी अपने को इस दौड़ में सबसे आगे मान रही है. लेकिन वोटिंग के प्रतिशत ने इन सब की अपेक्षाओं पर पानी फेर दिया है. 

उधर, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा कि हमे जो लग रहा है कि 225 के ऊपर सीटे आएंगी. यानि अभी भी बीजेपी को उम्मीद है कि वह 225 सीटें  जीतेगी. तिवारी का कहना है कि पार्टी प्रत्याशियों को मोदी जी के चेहरे को वोट मिल रहा है.

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कुछ नहीं किया. वह केवल, बीमारियों पर डेंगू पर राजनीति कर रहे हैं.

अरविंद केजरीवाल जनता को धमकाने के बयान देते हैं.  मनोज तिवारी ने कहा कि हमने केजरीवाल के खिलाफ़ इस पर FIR कराई है.

हाल ही कांग्रेस के दो दिग्गजों को पार्टी में शामिल करने के सवाल पर मनोज तिवारी ने कहा कि  हमे जो ठीक लगा हमने उसे ले लिया . हाल ही में कांग्रेस की दिल्ली प्रदेश महिला शाखा अध्यक्ष बरखा शुक्ला सिंह और पूर्व दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली बीजेपी में शामिल हो गए हैं. 

तिवारी का कहना है कि कांग्रेस हो या "आप" अच्छे लोग आना चाहें तो स्वागत है. लवली बड़ा चेहरा हैं क्या बुराई है. दोनों पार्टियों के लोग ही अपनी पार्टियों से तंग हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिल्ली: हाथापाई को लेकर पड़ोसी की हत्या करने के आरोप में एक शख्स गिरफ्तार
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा, एमसीडी चुनाव में बीजेपी की 225 से ऊपर सीटें आएंगी
दिल्ली : नरेला में वीरेंद्र मान की हत्या की वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया
Next Article
दिल्ली : नरेला में वीरेंद्र मान की हत्या की वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com