
बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता ने होर्डिंग पर खराब तस्वीर लगाने पर अरविंद केजरीवाल को कानूनी नोटिस दिया है.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आप के होर्डिंग में बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता की फोटो पर विवाद
खराब तस्वीर नहीं हटाई गई तो कानूनी कार्रवाई करेंगे गुप्ता
चुनाव आयोग से अपेक्षित कार्रवाई न होने पर कानून का सहारा लिया
दरअसल जब आम आदमी पार्टी ने अपने चुनाव प्रचार वाले होर्डिंग में विजेंद्र गुप्ता की तस्वीर लगाई तभी से उन्होंने कहा कि वह तस्वीर खराब करके लगाई गई और वह उनकी छवि खराब करती है. विजेंद्र गुप्ता ने चुनाव आयोग से शिकायत की तो चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी को सुधारात्मक कार्रवाई करने का आदेश दिया. आम आदमी पार्टी ने कहा ''हमने कोई गलती नहीं की. जो तस्वीर लगाई वह इंटरनेट पर आसानी से उपलब्ध है और अगर विजेंद्र गुप्ता को पसंद नहीं तो दूसरी भिजवा दें, हम वह लगा देंगे.''
यही नहीं आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक दिलीप पांडेय ने विजेंद्र गुप्ता को चिट्ठी लिखकर मजाकिया लहजे में कहा कि ''अगर आप चुनाव आयोग से ऐसी शिकायत करेंगे तो हमें मजबूरन विजय गोयल की फोटो लगानी पड़ेगी फिर मत कहिएगा.''
इससे विजेंद्र गुप्ता ने नाराज़ होकर फिर चुनाव आयोग को चिट्ठी लिख दी लेकिन शायद जब आयोग की तरफ से कुछ कार्रवाई होती नहीं दिखी तो उन्होंने कानून का रास्ता अपनाया और केजरीवाल को लीगल नोटिस भिजवा दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं