विज्ञापन
This Article is From Apr 16, 2017

MCD चुनावों के लिए बीजेपी ने जारी किया संकल्प पत्र, कहा- गरीबों को 10 रु. में देंगे भोजन, नहीं लगेगा नया कर

MCD चुनावों के लिए बीजेपी ने जारी किया संकल्प पत्र, कहा- गरीबों को 10 रु. में देंगे भोजन, नहीं लगेगा नया कर
बीजेपी ने रविवार को घोषणा पत्र नहीं बल्कि अपना संकल्प पत्र जारी किया
नई दिल्ली: एमसीडी चुनाव के लिए बीजेपी ने रविवार को घोषणा पत्र नहीं बल्कि अपना संकल्प पत्र जारी किया है. बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में घोषणा की है कि हर वार्ड में दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना लागू की जाएगी. साथ ही दस रुपए में भोजन की थाली भी दी जाएगी.

एमसीडी के कामों में पारदर्शिता लाने और विकास कामों की मॉनिटरिंग करने के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने का प्रावधान है. बीजेपी के संकल्प पत्र में यह भी घोयणा की गई है कि स्टार्ट अप इंडिया में महिलाओं का भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रयास किया जाएगा. साथ ही लघु उद्योग को फैक्ट्री लाइसेंस से मुक्ति करेंगे और धार्मिक और सामाजिक स्थल की संपत्ति कर के रुप में एक रुपए लिया जाएगा.

आइए जानते हैं बीजेपी के इस संकल्प पत्र और क्या-क्या है-
  • RWA के साथ हर महीने पार्षद बैठक करेंगे.
  • कोई नया कर नहीं लिया जाएगा..
  • दिल्ली को ढलाव मुक्त करेंगे..

गौरतलब है कि बीजेपी की कार्यकारिणी में दिल्ली का कोई सांसद नहीं गया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
दिल्ली: हाथापाई को लेकर पड़ोसी की हत्या करने के आरोप में एक शख्स गिरफ्तार
MCD चुनावों के लिए बीजेपी ने जारी किया संकल्प पत्र, कहा- गरीबों को 10 रु. में देंगे भोजन, नहीं लगेगा नया कर
दिल्ली : नरेला में वीरेंद्र मान की हत्या की वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया
Next Article
दिल्ली : नरेला में वीरेंद्र मान की हत्या की वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com