
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मनीष सिसोदिया ने चुनाव आयोग को निशाने पर लिया है.
ईवीएम की चुनौती स्वीकारने के मुद्दे पर चुनाव आयोग को ही घेरा है.
चुनाव आयोग के मार्फत मीडिया में यह खबरें आ रही हैं
मनीष सिसोदिया ने एक ट्वीट में कहा, 'ये 'खुला चैलेंज' खुले में आने की बजाय 'लीक' होकर मीडिया में क्यों आ रहा है? अभी तक चुनाव आयोग की ओर से न कोई चिट्ठी पत्री है ना प्रेस रिलीज!' उन्होंने कहा है कि जब चुनाव आयोग के मार्फत मीडिया में यह खबरें आ रही हैं कि चुनाव आयोग अपनी ईवीएम मशीन को टेस्ट करवाने के लिए तैयार है तब वह सार्वजनिक तौर पर इसे क्यों ने जाहिर कर रहा है. आखिर मीडिया में सूत्रों के हवाले से खबरें क्यों आ रही हैं. क्यों नहीं चुनाव आयोग कोई प्रेस नोट जारी करता है. (एमसीडी चुनाव 2017: ईवीएम पर बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल को याद दिलाया उनका ही ट्वीट)
ये 'खुला चैलेंज' खुले में आने की बजाय 'लीक' होकर मीडिया में क्यों आ रहा है? अभी तक चुनाव आयोग की ओर से न कोई चिट्ठी पत्री है ना प्रेस रिलीज! https://t.co/X2bmUNmpBH
— Manish Sisodia (@msisodia) April 13, 2017
बता दें कल भी मनीष सिसोदिया ने एक वेबसाइट की खबर के साथ ट्वीट कर कहा था कि सब कुछ हैक हो सकता है, लेकिन ईवीएम हैक नहीं हो सकती. इसे कुदरत का वरदान प्राप्त है.
सब कुछ हो सकता है, बस ईवीएम हैक नहीं हो सकती!!! इसे कुदरत का वरदान प्राप्त है! https://t.co/vMgTJGKoxQ
— Manish Sisodia (@msisodia) April 12, 2017
उल्लेखनीय है कि हाल के पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था. जहां पार्टी को पंजाब में सरकार बनाने की उम्मीद थी वहां पर कांग्रेस ने परचम लहराया और आप काफी अंतर से पीछे रह गई. उधर गोवा में पार्टी का खाता भी नहीं खुला और उसे 98 प्रतिशत प्रत्याशियों की जमानत तक जब्त हो गई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं