मुंबई के कमला मिल्स कंपाउंड में हादसे के बाद का नजारा
- मुंबई के कमला मिल्स कंपाउंड की इमारत में आग लग गई
- कई ट्विटर यूजर्स ने कहा है कि हादसा तो होना ही था
- इमारत में सुरक्षा के इंतजाम नहीं थे, पब में सिर्फ एक लिफ्ट थी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:
साल 2017 का अंत एक बुरी खबर के साथ हो रहा है. मुंबई के कमला मिल्स कंपाउंड स्थित 1-अबव रेस्टोरेंट, लंडन टैक्सी बार और मोजो पब में बर्थडे पार्टी के दौरान आधी रात के बाद आग लगने से 11 महिलाओं समेत 14 लोगों की मौत हो गई, जिससे जश्न का पूरा माहौल मातम में तब्दील हो गया. ज्यादातर लोगों की मौत दम घुटने से हुई. राहत और बचाव का काम सुबह तक चलता रहा. उधर, शोक-श्रद्धांजलियों के बीच कुछ ट्विटर यूजर्स इस बात की ओर भी इशारा कर रहे हैं कि हादसा होना तय था.
मुंबई कमला मिल्स हादसा: रेस्टोरेंट में आग बुझाने के यंत्र नहीं थे मौजूद 10 बातें
1.
मुंबई कमला मिल्स हादसा: रेस्टोरेंट में आग बुझाने के यंत्र नहीं थे मौजूद 10 बातें
1.
2.How was #KamalaMills given so many permissions to build and build and build and choke out each and every inch of space would always be beyond me. I hope the families of deceased drag the owners to court.
— Anuj Singhal (@_anujsinghal) December 29, 2017
This is crazy! So glad you are safe. Most such places in Mumbai are a maze of illegal electrical wiring with wires hanging all over the place. A disaster waiting to happen.
— Nandita Iyer
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं