भारत का भगोड़ा दाऊद इब्राहिम ( फाइल फोटो )
मुंबई:
भगोड़े दाऊद इब्राहिम की मुंबई में जब्त संपत्ति की एक बार फिर से होगी नीलामी करने की कोशिश की जाएगी. 1993 में हुए मुंबई सीरियल धमाकों के आरोपी दाऊद इब्राहिम की जांच एजेंसी सीबीआई ने कुल 10 संम्पति जब्त की थीं. उसमें से 3 की फिर से नीलामी की कोशिश शुरू की जाएगी. केंद्र सरकार के वित्त मंत्रालय के तहत आने वाले राजस्व विभाग ने विज्ञापन के जरिये नीलामी की जानकारी दी है. इसके तहत 14 नवंबर की नीलामी होगी और लिफाफा बंद निविदा मंगाई जा रही है.
जबरन वसूली मामले में दाऊद का भाई इकबाल कासकर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया
कौन-कौन सी संपत्ति होगी नीलाम
1- दाऊद इब्राहिम की जिस तीन सम्पति की नीलामी होनी है उनमें भिंडी बाजार का नयाकूब स्ट्रीट का शबनम गेस्ट हॉउस.
2- पाकमोडिया स्ट्रीट की डाम्बर वाला बिल्डिंग में रूम नम्बर 18-20, 25, 26 और 28
3- पाकमोडिया स्ट्रीट पर ही हॉटेल रौनक अफरोज.
Video : दाऊद की बहन है हसीना पारकर
खासबात है कि हॉटेल रौनक अफरोज की नीलामी साल 2015 में भी हुई थी तब पूर्व पत्रकार बालाकृष्णन ने 30 लाख डिपॉजिट भरने के बाद ऊंची बोली लगाकर नीलामी जीता लिया था लेकिन 3.98 करोड़ की बकाया रकम नही भर पाने की वजह से नीलामी रद्द हो गई थी.
जबरन वसूली मामले में दाऊद का भाई इकबाल कासकर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया
कौन-कौन सी संपत्ति होगी नीलाम
1- दाऊद इब्राहिम की जिस तीन सम्पति की नीलामी होनी है उनमें भिंडी बाजार का नयाकूब स्ट्रीट का शबनम गेस्ट हॉउस.
2- पाकमोडिया स्ट्रीट की डाम्बर वाला बिल्डिंग में रूम नम्बर 18-20, 25, 26 और 28
3- पाकमोडिया स्ट्रीट पर ही हॉटेल रौनक अफरोज.
Video : दाऊद की बहन है हसीना पारकर
खासबात है कि हॉटेल रौनक अफरोज की नीलामी साल 2015 में भी हुई थी तब पूर्व पत्रकार बालाकृष्णन ने 30 लाख डिपॉजिट भरने के बाद ऊंची बोली लगाकर नीलामी जीता लिया था लेकिन 3.98 करोड़ की बकाया रकम नही भर पाने की वजह से नीलामी रद्द हो गई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं