
- ठाणे में शिवसेना शिंदे गुट के शाखा प्रमुख ने कार पार्किंग विवाद को लेकर तलवार से धमकाया और मारपीट की.
- आरोपी शाखा प्रमुख आकाश भालेराव और उसका सहयोगी सूरज हजारे पुलिस हिरासत में हैं और आगे की कार्रवाई जारी है.
- मारपीट में पीड़ित के सिर पर चोट आई है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मुंबई से सटे ठाणे के साठे नगर में शिवसेना शिंदे गुट के शाखा प्रमुख पर तलवार लहराते हुए एक व्यक्ति को धमकाने और उसे पीटने का आरोप लगा है. मामला कार पार्किंग विवाद का है. आरोप है कि शिवसेना शाखा प्रमुख ने पीड़ित को पहले तलवार दिखाकर धमकाया फिर झगड़े के दौरान उसपर वार भी किया. जिससे पीड़ित के सिर पर चोट आई है.
शिवसेना शिंदे गुट के कार्यकर्ता ने लहराई तलवार
आरोपी शाखा प्रमुख का नाम आकाश भालेराव है. उसके साथ मौजूद दूसरे शख्स का नाम सूरज हजारे बताया जा रहा है, जो उसका सहयोगी है. मारपीट के दौरान भी वह आकाश के साथ था. इस मामले में क्राइम ब्रांच यूनिट ने फिलहाल दोनों को हिरासत में ले लिया है. आगे की कार्रवाई के लिए दोनों आरोपियों को वागले एस्टेट पुलिस स्टेशन ले जाया गया है.
मारपीट और धमकाने का वीडियो वायरल
महाराष्ट्र में इन दिनों MNS कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी का मामला काफी गर्म है. इस बीच शिंदे गुट के कार्यकर्ता का तलवार से डराते धमकाते और मारपीट करने का वीडियो सामने आना परेशानी भरा हो सकता है. इस घटना के बाद विपक्ष को बैठा-बिठाए सरकार पर सवाल उठाने का मुद्दा मिल गया है. हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं