ठाणे में शिवसेना शिंदे गुट के शाखा प्रमुख ने कार पार्किंग विवाद को लेकर तलवार से धमकाया और मारपीट की. आरोपी शाखा प्रमुख आकाश भालेराव और उसका सहयोगी सूरज हजारे पुलिस हिरासत में हैं और आगे की कार्रवाई जारी है. मारपीट में पीड़ित के सिर पर चोट आई है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.