विज्ञापन
This Article is From May 01, 2024

सड़क हादसे की आशंका को देख महाराष्ट्र सीएम ने काफिला रुकवाया, मदद कर फिर बढ़े आगे

हादसे को देख मुख्यमंत्री ने तुरंत अपना काफिला रूकवाया और वहां की स्थिति देखी. जिसके बाद सीएम ने सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए आने वाले नागरिकों की मदद से इस फैले हुए तेल पर मिट्टी डाली.

सड़क हादसे की आशंका को देख महाराष्ट्र सीएम ने काफिला रुकवाया, मदद कर फिर बढ़े आगे
सीएम ने मॉर्निंग वॉक के लिए आने वाले नागरिकों की मदद से सड़क पर फैले तेल पर मिट्टी डाली.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने आज सुबह मुंबई की ओर आते समय सड़क पर एक डंपर के हादसे को देखा.  इस डंपर से तेल नीचे गिरने से बाइक सवार के गिरने और बड़ा हादसा होने की आशंका थी. हादसे को देख मुख्यमंत्री ने तुरंत अपना काफिला रूकवाया और वहां की स्थिति देखी. जिसके बाद सीएम ने सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए आने वाले नागरिकों की मदद से इस फैले हुए तेल पर मिट्टी डाली.

इसके साथ ही स्टाफ और पुलिस की मदद से बाइक चालकों को एक तरफ धीरे-धीरे जाने से जाने का आग्रह किया गया.  साथ ही उन्होंने ट्रैफिक पुलिस को स्थिति से अवगत कराते हुए वहीं रुककर वाहनों को सही तरीके से आगे भेजने और दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जल्द से जल्द हटाकर सड़क साफ करने को कहा. इसके बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फ्लैग-ऑफ समारोह के लिए मुंबई के लिए रवाना हो गए.

ये भी पढ़ें : दिल्ली के DPS द्वारका सहित तीन स्कूलों में बम होने की सचूना, जांच में जुटी पुलिस

ये भी पढ़ें : "अपेक्षित सेरेमनी के बिना हिंदू विवाह अमान्य" : सुप्रीम कोर्ट का शादी पर बड़ा फैसला

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com