मुंबई के वर्ली इलाके में रविवार सुबह तेज रफ्तार एसयूवी से एक टेक्नोलॉजी फर्म की सीईओ की मौत के कुछ घंटों बाद ही वर्ली पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने कहा, 'आरोपी ड्राइवर सुमेर मर्चेंट (23) को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 304 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है.' इस मामले में अब पुलिस आरोपी चालक को कोर्ट में पेश करेगी. पुलिस अधिकारी ने कहा कि इससे पहले मुंबई के वर्ली इलाके में एक तेज रफ्तार एसयूवी की चपेट में आने से एक टेक्नोलॉजी फर्म की सीईओ राजलक्ष्मी राम कृष्णन की मौत हो गई.
वर्ली पुलिस ने कहा कि दादर-माटुंगा इलाके में रहने वाली कृष्णन मॉर्निंग वॉक के लिए निकली थीं, तभी यह घटना हुई.
यह घटना वर्ली-बांद्रा सी लिंक से कुछ मीटर की दूरी पर वर्ली डेयरी के पास सुबह करीब साढे छह बजे हुई, मृतका अपने पति के साथ मॉर्निंग वॉक से लौट रही थीं.
पुलिस ने कहा कि कार के ड्राइवर की पहचान सुमेर मर्चेंट के रूप में हुई है. इस घटना में वह भी घायल हो गया है. उसे हिरासत में ले लिया गया है.
पुलिस ने चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की कई धाराओं में मामला भी दर्ज किया है.
पुलिस ने कहा, 'आरोपी का ब्लड टेस्ट भी लिया गया है ताकि यह पता चल सके कि आरोपी ने शराब का सेवन किया था या नहीं. कार चालक एक निजी कंपनी में काम करता है और मुंबई के ताड़देव इलाके में रहता है.'
इस मामले में आगे की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें :
* भाजपा और शिंदे नीत शिवसेना महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 सीटों पर मिलकर लड़ेंगी चुनाव : बावनकुले
* पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की मांग को लेकर महाराष्ट्र सरकार के कर्मचारियों की हड़ताल जारी
* "आप दोनों के खिलाफ क्यों न गैरजमानती वारंट जारी किया जाए ": कोर्ट ने नोटिस जारी कर राणा दंपति से पूछा सवाल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं