
मुंबई में शनि मंदिर में चोरी का मामला सामने आया है. न्याय के देवता शनि के प्रकोप से लोग थर-थर कांपते हैं. लेकिन चोरों को तो जैसे कोई खौफ ही नहीं. उन्होंने मंदिर में चोरी की और वहां से फरार (Mumbai Shani Temple Theft) हो गए. दक्षिण मुंबई के एक शनि मंदिर से दो चोर चांदी का मुकुट और दानपेटी चुराकर भाग रहे थे. लेकिन वडाला पुलिस ने मंगलवार तड़के एक नाकाबंदी के दौरान दोनों को धर दबोचा. यह कार्रवाई ईस्टर्न फ्रीवे फ्लाईओवर के नीचे स्थित गोदरेज जंक्शन पर की गई.
मंदिर में चोरी कर भाग रहे चोर पकड़े गए
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, यह ऑपरेशन 3 जून को देर रात 1:30 बजे से 3:30 बजे के बीच वडाला पुलिस स्टेशन के तहत किया गया. नाकाबंदी के दौरान बीट मार्शल हेड कांस्टेबल सागर पवार ने एक संदिग्ध टैक्सी (MH 01 AT 2944) को जांच के लिए रोका.
शनि मंदिर से चुराया चांदी का मुकुट
जांच के दौरान टैक्सी में बैठे दो युवक 26 साल के रफिउल्लाह एहसानुल्लाह खान और 21 साल के राजू कांबले के पास से एक स्टील की दानपेटी और करीब 50 से 60 ग्राम वजनी चांदी का मुकुट बरामद हुआ, जिसमें लाल मोती जड़े हुए थे. पूछताछ में दोनों आरोपी घबरा गए और उन्होंने दक्षिण मुंबई के भुलाभाई देसाई रोड स्थित एक मंदिर से चोरी की वारदात को कबूल कर लिया.
मुंबई पुलिस ने दो चोरों को किया गिरफ्तार
जांच में पता चला है कि दोनों चोर संगम नगर, चिकलवाड़ी (एंटॉप हिल) इलाके के रहने वाले हैं. रफिउल्लाह खान पेशे से बढ़ई का काम करता है. बता दें कि चोरी की इस वारदात को लेकर पहले ही गेमदेवी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था. इसलिए वडाला पुलिस ने दोनों आरोपियों को आगे की कार्रवाई के लिए गेमदेवी पुलिस को सौंप दिया है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं