विज्ञापन
This Article is From Aug 25, 2017

मुंबई लोकल ट्रेन के 4 डिब्बे पटरी से उतरे, सुबह 9.55 बजे हुई घटना

यह ट्रेन अंधेरी से हॉर्बर के बीच चलती है. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

मुंबई लोकल ट्रेन के 4 डिब्बे पटरी से उतरे, सुबह 9.55 बजे हुई घटना
फाइल फोटो
नई दिल्ली: मुंबई में लोकल ट्रेन के 4 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. यह हादसा माहिम दक्षिण के पास सुबह 9.55 बजे हुआ है. अंधेरी से हॉर्बर के बीच चलती है. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

पढ़ें, मुंबई : लोनावाला के नजदीक ट्रेन पर पत्थर गिरने से हुआ छेद, तीन यात्री घायल

इस घटना के बाद से  वडाला- अंधेरी के बीच ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो गया है. गौरतलब है कि इन लोकल ट्रेनों को मुंबई की लाइफ लाइन कहा जाता है. हर रोज लोकल ट्रेनों में लाखों लोग सफर करते हैं. 

वीडियो : चलती ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश में जा सकती है जान गौरतलब है कि हाल ही में यूपी के मुज्‍जफरनगर और ओरैया में दो ट्रेन हादसे हुए हैं. मुज्‍जफरनगर हादसे में 21 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि ओरैया में करीब 100 से अधिक लोग जख्‍मी हो गए थे. मुंबई की लोकल में रोज लाखों लोग सफर करते हैं.

देश में लगातार बढ़ रहे ट्रेन हादसों की वजह से रेल मंत्री ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इशारों में पीएम मोदी से इस्तीफे की पेशकश की थी, जिसके बाद पीएम मोदी ने उन्हें इंतजार करने को कहा था. सूत्रों के मुताबिक- 27 अगस्त को कैबिनेट में फेरबदल हो सकता है और उनकी जगह किसी और को रेलमंत्री बनाया जा सकता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com