
मुंबई के विले पार्ले इलाके में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. सड़क पार कर रही 80 साल की एक बजुर्ग महिला को क्रेन ने कुचल (Mumbai Accident) दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी क्रेन ड्राइवर मौके से फरार हो गया. मुंबई की जुहू पुलिस ने घटना पर मौजूद सीसीटीवी फुटेज और गाड़ी के नंबर से आरोपी ड्राइवर अरविंद यादव को गोरेगांव से धर दबोचा.
#BREAKING: An 80-year-old woman, Bina Anil Mathure, was run over by a crane while crossing the road near Prime Mall, Vile Parle in Mumbai. The driver fled the scene but was later arrested from Goregaon. Juhu Police, using CCTV footage and vehicle details, identified the driver as… pic.twitter.com/5vfYbpyGoO
— IANS (@ians_india) March 29, 2025
महिला को खून से लथपथ छोड़ भागा ड्राइवर
20 साल के आरोपी ड्राइवर अरविंद यादव के खिलाफ BNS की धारा 106(1),125,281और मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 134(A),134(B) के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है. जुहू पुलिस ने बताया यह घटना मुंबई के विले पार्ले इलाके में प्राइम मॉल के पास हुई. ड्राइवर की लापरवाही से गाड़ी चलाने की वजह से बुजुर्ग महिला बीना अनिल मथुरे क्रेन के दाहिने पिछले पहिये के नीचे आ गईं.
क्रेन से महिला को कुचला, ड्राइवर गिरफ्तार
इस घटना की सूचना तुरंत जुहू पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और खून से लथपथ बुजुर्ग महिला को क्रेन से नीचे से निकालकर नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंच लेकिन डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि ड्राइवर घटना के तुरंत बाद बुजुर्ग महिला की मदद किए बिना मौके से भाग गया था. अब उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं