विज्ञापन
This Article is From Mar 20, 2020

कोरोना वायरस की वजह से मस्जिदों में लपेटी गई चटाई, लोगों से घर पर नमाज पढ़ने की अपील

कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते मुंबई में कई मस्जिदों ने एहतियाती तौर पर नमाज से पहले हौज में वुजू करने पर रोक लगा दी है.

कोरोना वायरस की वजह से मस्जिदों में लपेटी गई चटाई, लोगों से घर पर नमाज पढ़ने की अपील
भारत में कोरोना वायरस के संक्रमित चार लोगों की मौत हो चुकी है. (फाइल फोटो)
  • कोरोना वायरस से 9000 से ज्यादा की मौत
  • भारत में भी चार लोगों की हो चुकी है मौत
  • देश में अब तक सामने आए हैं 173 मामले
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:

कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते मुंबई में कई मस्जिदों ने एहतियाती तौर पर नमाज से पहले हौज में वुजू करने पर रोक लगा दी है. वसाई-विरार इलाके में नगर निगम के अधिकारियों ने लोगों से मस्जिदों में आने के बजाय घर पर ही नमाज अदा करने की अपील की है. बचाव के लिए मस्जिदों में कालीन (चटाइयां) लपेटी गई हैं. एक मौलवी ने कहा कि शहर की कई मस्जिदों ने कालीन हटा दी हैं ताकि हर नमाज से पहले फर्श की अच्छी तरह सफाई की जा सके. कई मस्जिदों ने लोगों से हौज में वुजू करने के बजाय नलों से निकलने वाले पानी से वुजू करने की अपील की है.

कुछ मौलवियों ने कहा कि नमाजी घर से ही वुजू करके मस्जिद आ सकते हैं. माहिम जामा मस्जिद के ट्रस्टी फरहाद खलील ने कहा, 'लोग को सलाह दी गई है कि वे फर्ज नमाज अदा करने के लिये मस्जिद में आएं और सुन्नत तथा नफिल घर पर भी पढ़ सकते हैं'

VIDEO: मुंबई में 'कोरोना' का खौफ, बस में खड़े होकर सफर पर रोक

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com