मुंबई के धारावी इलाके में एक व्यक्ति ने धारदार हथियार का इस्तेमाल कर मोबाइल फोन छीनने का प्रयास किया. इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी वायरल हो रहा है. ये वारदात 3 सितंबर सुबह करीब 9:24 बजे की बताई जा रही है. युवक पर मोबाइल छीनते वक्त धारदार हथियार से हमले की ये घटना इंडियन बैंक के पीछे हुई.
सीसीटीवी फुटेज में क्या दिखा
सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि एक युवक धारदार हथियार लेकर एक राहगीर से फोन छीनने की कोशिश कर रहा है. जब पीड़ित ने विरोध किया और अपना फोन देने से इनकार कर दिया, तो हमलावर ने उस पर हथियार से हमला कर दिया. जैसे ही आसपास के लोग घटनास्थल पर इकट्ठा होने लगे, हमलावर ने भागने की कोशिश की लेकिन हमला करने का एक और प्रयास किया.
पुलिस ने 4 को किया गिरफ्तार
मुंबई पुलिस ने जानकरी मिलते ही त्वरित कार्रवाई की और मामले के सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया. आगे की जांच चल रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं