विज्ञापन

अब नहीं भरेगा मुंबई में बारिश का पानी, AI की मदद से BMC लाया ये खास सुविधा

ऑनलाइन डैशबोर्ड के लिए अब ठेकेदारों को हर सफाई के दौरान 30 सेकंड की वीडियो क्लिप और तस्वीरें भेजना जरूरी है. ये वीडियो और फोटो एक AI सिस्टम के जरिए चेक किए जाते हैं.

अब नहीं भरेगा मुंबई में बारिश का पानी, AI की मदद से BMC लाया ये खास सुविधा
  • मुंबई सहित महाराष्ट्र में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हुई
  • BMC ने बारिश से निपटने के लिए एक ऑनलाइन डैशबोर्ड विकसित किया है, जिससे नालों की सफाई की निगरानी की जा रही है
  • ठेकेदारों की काम की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए वीडियो क्लिप और तस्वीरें AI प्रणाली से जांची जाती हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

महाराष्ट्र में इन दिनों जमकर बारिश हो रही है, जिससे जगह-जगह जलभराव की स्थिति बनी हुई है. खासतौर पर मुंबई शहर में जलभराव की वजह से टनल को बंद किया जा चुका है. इस समस्या से निपटने के लिए BMC ने अपनी कमर कस ली है. दरअसल BMC ने बारिश के मद्देनजर एक ऑनलाइन डैशबोर्ड बनाया है, जिससे नालों की सफाई की निगरानी की जा रही है.

ठीक काम ना करने पर कई ठेकेदार हुए ब्लैकलिस्ट

ऑनलाइन डैशबोर्ड के जरिए मिली जानकारी के अनुसार BMC अब तक ठेकेदारों पर 13 करोड़ रुपये का जुर्माना लगा चुकी है. इसके अलावा ठीक तरह से काम ना करने पर कुछ ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट भी किया गया है. एक ठेकेदार ने सिल्ट में मलबा मिलाया था इसलिए उसे 3 साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया.

AI की ली जा रही है मदद

ऑनलाइन डैशबोर्ड के लिए अब ठेकेदारों को हर सफाई के दौरान 30 सेकंड की वीडियो क्लिप और तस्वीरें भेजना जरूरी है. ये वीडियो और फोटो एक AI सिस्टम के जरिए चेक किए जाते हैं ताकि कोई गड़बड़ी न हो. वहीं सफाई के पहले और बाद की CCTV रिकॉर्डिंग भी अनिवार्य कर दी गई है. अगर कोई ठेकेदार पुराने वीडियो दोबारा भेजता है या मिलावट करता है, तो AI उसे पकड़ लेता है.

आम लोग भी इस पोर्टल से जानकारी ले सकते हैं

हर गाड़ी की GPS से ट्रैकिंग होती है ताकि ये देखा जा सके कि वो सही जगह पर गई है या नहीं.आम लोग भी इस डैशबोर्ड पर जाकर अपने एरिया की सफाई की जानकारी ले सकते हैं. इस तकनीक के जरिए काम में पारदर्शिता बढ़ी है और भ्रष्टाचार पर लगाम लगी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com