विज्ञापन
This Article is From Jul 28, 2019

महाराष्ट्र में चुनाव से पहले फडणवीस सरकार के मंत्री का दावा- कांग्रेस, राकांपा के 50 विधायक BJP के संपर्क में 

महाराष्ट्र में साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले फडणवीस सरकार के मंत्री और बीजेपी नेता ने दावा किया कि कांग्रेस और एनसीपी के 50 से अधिक विधायक भारतीय जनता पार्टी के संपर्क में हैं.

महाराष्ट्र में चुनाव से पहले फडणवीस सरकार के मंत्री का दावा- कांग्रेस, राकांपा के 50 विधायक BJP के संपर्क में 
महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता गिरीश महाजन. (फाइल फोटो)
मुंबई:

महाराष्ट्र में साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले फडणवीस सरकार के मंत्री और बीजेपी नेता ने दावा किया कि कांग्रेस और एनसीपी के 50 से अधिक विधायक भारतीय जनता पार्टी के संपर्क में हैं. भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं महाराष्ट्र के जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन ने दावा किया कि चुनाव से पहले अपना पाला बदलने के लिए कांग्रेस और राकांपा के कम से कम 50 विधायक भाजपा के संपर्क में हैं.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले NCP को लगा झटका, शिवसेना में शामिल हुए वरिष्ठ नेता सचिन अहीर

महाजन का यह बयान ऐसे वक्त आया है, जब शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के कई नेता हाल ही में पार्टी छोड़ चुके हैं. महाजन ने कहा, 'कांग्रेस और राकांपा के करीब 50 विधायक भाजपा के संपर्क में हैं. राकांपा की वरिष्ठ नेता चित्रा वाघ ने एक महीने पहले भाजपा में शामिल होने की इच्छा जताते हुए दावा किया था कि उनका अपनी मूल पार्टी (राकांपा) में कोई भविष्य नहीं है.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में कांग्रेस-एनसीपी के बीच सीटों का बंटवारा अटका, बीजेपी-शिवसेना के दौरे शुरू

उन्होंने कहा, 'विधायक अनुरोध कर रहे हैं कि वे विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल होना चाहते हैं. कांग्रेस लड़खड़ा रही है और अगले कुछ हफ्तों में, राकांपा कमजोर दिखेगी.' महाजन ने शरद पवार के इन आरोपों को भी खारिज कर दिया कि भाजपा कांग्रेस और राकांपा को हराने के लिए उनके नेताओं के खिलाफ सरकारी एजेंसियों का
दुरुपयोग कर रही है.

यह भी पढ़ें: अमित शाह फिर कामयाब, कांग्रेस खस्ताहाल

उधर, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने रविवार को कहा कि महाराष्ट्र चुनाव के लिए उनकी पार्टी और कांग्रेस के बीच 288 विधानसभा सीटों में से 240 सीटों पर सहमति बनी है. विधानसभा चुनाव इस साल के अंत में होगा. उन्होंने कहा कि राज ठाकरे के नेतृत्व वाली मनसे इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के बारे में आपत्तियों के चलते विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने की योजना बना रही है. उन्होंने कहा, 'राकांपा और कांग्रेस राज्य विधानसभा चुनाव के लिए 240 सीटों पर सहमत हुई हैं.' पवार ने बताया कि सीट बंटवारे पर बातचीत पूरी कर ली जाएगी और अगले कुछ दिनों में विधानसभा क्षेत्रवार उम्मीदवारों की सूची तैयार की जाएगी.

VIDEO:  मुंबई एनसीपी को बड़ा झटका

(इनपुट: भाषा)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com