विज्ञापन
This Article is From Aug 05, 2023

पालघर : क्रिकेट मैच खेलने गए 17 वर्षीय किशोर की डूबने से मौत 

महराष्ट्र के पालघर में बृहस्पतिवार शाम, पानी से भरे खदान से गेंद निकालने गए 17 वर्षीय किशोर की डूबने से मौत हो गयी.किशोर की पहचान यश सोलकर के रूप में हुई. NDRF के जवानों ने किशोर का शव बरामद कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया. मामले को दुर्घटना मानते हुए, पुलिस ने मामला दर्ज़ कर लिया है

पालघर : क्रिकेट मैच खेलने गए 17 वर्षीय किशोर की डूबने से मौत 
प्रतीकात्मक
मुंबई:

महराष्ट्र के पालघर में बृहस्पतिवार शाम, पानी से भरे खदान से गेंद निकालने गए 17 वर्षीय किशोर की डूबने से मौत हो गयी.किशोर की पहचान यश सोलकर के रूप में हुई. NDRF के जवानों ने किशोर का शव बरामद कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया. मामले को दुर्घटना मानते हुए, पुलिस ने मामला दर्ज़ कर लिया है.

महाराष्ट्र के पालघर जिले के विरार इलाके में क्रिकेट मैच के दौरान पानी से भरी खदान में गेंद निकालने गया 17 वर्षीय किशोर डूब गया, आज सुबह दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया की ये घटना बृहस्पतिवार शाम को हुई थी.अधिकारी के अनुसार, किशोर की पहचान यश सोलकर के रूप में हुई है.

यश, बृहस्पतिवार शाम क्रिकेट खेलने के दौरान पानी से भरी खदान में गई गेंद को निकालने गया था, गेंद निकालने के प्रयास में वह पानी में डूब गया.घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे, लेकिन अथक प्रयासों के बाद भी  उसका पता नहीं लगा पाए. इसके बाद राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) को बुलाया गया, NDRF के जवानों ने कड़ी मसक्कत के बाद किशोर के शव को बरामद कर लिया. पुलिस के अधिकारी ने बताया कि किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया. मौत की वजह को दुर्घटना मानते हुए मामला दर्ज़ कर लिया गया है.

मानसून के मौसम में तमाम खदान ,नदी -नालों में जलजमाव वाली स्थिति बनी हुई है, ऐसी जगहों से दूर रहें हमारी सतर्कता ही हमारी सुरक्षा है.   

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: