Khairagarh CAF Firing: छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले के अंतिम छोर पर स्थित घाघरा गांव के CAF (Chhattisgarh Armed Force) बटालियन कैंप में बीती रात खूनखराबा हो गया. CAF की 17वीं बटालियन में पदस्थ जवान सोनवीर जाट की गोली मारकर हत्या कर दी गई. उसे उसके साथी जवान ने ही गोली मारी. सोनवीर जाट उत्तर प्रदेश का रहने वाला था और कैंप में अन्य जवानों के साथ ड्यूटी पर तैनात था.
जिसकी जली हुई लाश मिली वो थाने पहुंचा...पुलिस भी रह गई दंग, हत्या के आरोपी जेल में; जानें मामला
जानकारी के अनुसार, CAF (Chhattisgarh Armed Force) बटालियन कैंप में रविवार रात भोजन के बाद सभी जवान अपने-अपने बैरक में सो रहे थे. इस दौरान बटालियन में तैनात जवान अरविंद गौतम ने पुरानी रंजिश के चलते अपनी सर्विस राइफल से सोनवीर जाट को गोली मार दी. फायरिंग की आवाज से कैंप में अफरा-तफरी मच गई. अन्य जवान तत्काल मौके पर पहुंचे और घायल सोनवीर को सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मृतक सोनवीर जाट के शव को अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवा दिया है, परिजनों के आने के बाद उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा.
IAS Ajeet Vasant: बिहार के वसंत सरगुजा कलेक्टर, इंजीनियरिंग का ख्याल छोड़ तैयारी की, दूसरे प्रयास में क्रैक किया UPSC
पुलिस ने आरोपी जवान को किया गिरफ्तार
गातापार थाना पुलिस ने आरोपी जवान अरविंद गौतम को गिरफ्तार कर लिया गया. प्रारंभिक जांच के अनुसार दोनों जवानों के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. हालांकि, पुलिस का कहना है की मामले की जांच की जा रही है. इसके बाद ही वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा.
'हम हज जा रहे...' इस खुशी में लाखों खर्च कर किया जलसा, अब थाने के चक्कर लगा रहा गांव का परिवार; जानें मामला
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं