यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (फाइल फोटो)
लखनऊ:
लखनऊ में एक बुजुर्ग को थप्पड़ मारने की घटना पर संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) को सस्पेंड कर दिया है।
डीआईजी मंगलवार की शाम इंदिरा नगर इलाके में अतिक्रमण हटवाने गए थे। वहां एक छोटी सी दुकान चलाने वाले बुजुर्ग पीके तिवारी ने दुकान के बाहर कुछ प्लास्टिक के सामान रखे हुए थे। डीआईजी के डांटने पर उसने इसके लिए माफी मांग ली थी लेकिन उन्होंने उसे उल्टे हाथ का एक थप्पड़ जड़ दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सरकार ने डीआईजी को सस्पेंड कर दिया है।
इससे पहले थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर फैलने के बाद डीजीपी जावीद अहमद ने ट्वीट कर कहा, ‘‘एडीजी (कानून व्यवस्था) ने डीआईजी (लखनऊ) से स्पष्टीकरण मांगा था कि मंगलवार शाम उन्होंने वृद्ध को थप्पड़ क्यों मारा।’’ डीआईजी (लखनऊ) डी.के. चौधरी ने मंगलवार को इंदिरा नगर में भ्रमण करते हुए एक वृद्ध को थप्पड़ मार दिया था।
थप्पड़ मारने का वीडियो फैलने के बाद डीजीपी कार्यालय ने इसे गंभीरता से लिया और डीजीपी ने खुद अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) से स्पष्टीकरण तलब किया।
डीआईजी मंगलवार की शाम इंदिरा नगर इलाके में अतिक्रमण हटवाने गए थे। वहां एक छोटी सी दुकान चलाने वाले बुजुर्ग पीके तिवारी ने दुकान के बाहर कुछ प्लास्टिक के सामान रखे हुए थे। डीआईजी के डांटने पर उसने इसके लिए माफी मांग ली थी लेकिन उन्होंने उसे उल्टे हाथ का एक थप्पड़ जड़ दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सरकार ने डीआईजी को सस्पेंड कर दिया है।
इससे पहले थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर फैलने के बाद डीजीपी जावीद अहमद ने ट्वीट कर कहा, ‘‘एडीजी (कानून व्यवस्था) ने डीआईजी (लखनऊ) से स्पष्टीकरण मांगा था कि मंगलवार शाम उन्होंने वृद्ध को थप्पड़ क्यों मारा।’’ डीआईजी (लखनऊ) डी.के. चौधरी ने मंगलवार को इंदिरा नगर में भ्रमण करते हुए एक वृद्ध को थप्पड़ मार दिया था।
थप्पड़ मारने का वीडियो फैलने के बाद डीजीपी कार्यालय ने इसे गंभीरता से लिया और डीजीपी ने खुद अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) से स्पष्टीकरण तलब किया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अखिलेश यादव, यूपी के मुख्यमंत्री, डीआईजी सस्पेंड, पुलिस उप महानीरिक्षक, बुजुर्ग की पिटाई, Akhilesh Yadav, UP Chief Minister, DIG Suspended, Elderly Old Man Slapped