विज्ञापन
This Article is From Aug 27, 2016

लखनऊ : सड़क दुर्घटना में तीन महिलाओं सहित आठ लोगों की मौत

लखनऊ : सड़क दुर्घटना में तीन महिलाओं सहित आठ लोगों की मौत
पुलिस की प्रतीकात्मक तस्वीर
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अम्बेडकर नगर जिले के जहागीरगंज थाना क्षेत्र में शनिवार तड़के एक सड़क दुर्घटना में आठ लोगों की मौत हो गई, जिनमें तीन महिलाएं हैं.

राज्य पुलिस मुख्यालय प्रवक्ता ने बताया है कि अम्बेडकर नगर में जहागीरगंज थाने के गांव नरियाव के निकट शनिवार सुबह लगभग साढ़े पांच बजे एक स्कॉर्पियो-ट्रैक्टर ट्राली से भिड़ गई.

उन्होंने बताया कि इस हादसे में जीप पर सवार छह लोगों वकील अहमद, मुनीर, वसीमुन निशा, अब्दुल रब कमरूल हसन और शकील अहमद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सिराजुल निशा तथा मुजीबुल निशा ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. स्कॉर्पियो ड्राइवर मोहम्मद साकिब घायल है और उसका इलाज चल रहा है.

प्रवक्ता ने बताया कि दुर्घटना का शिकार हुई जीप बीमार वकील अहमद को लेकर इलाज के लिए लखनऊ आ रही थी, जो मृतकों में शामिल है. मुकदमा दर्ज करके कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तर प्रदेश, अम्बेडकर नगर, सड़क दुर्घटना, सड़क दुर्घटना में मौत, Road Accident, Lucknow, UP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com