
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का मीम सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वालीं बीजेपी की कार्यकर्ता प्रियंका शर्मा ने अपनी गिरप्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरजवाजा खटखटाया है. पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ता प्रियंका शर्मा को ममता बनर्जी की बनावटी फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. सुप्रीम कोर्ट प्रियंका शर्मा की याचिका पर सुनवाई को तैयार हो गया है और मंगलवार को इस मामले में सुनवाई होगी.
बता दें कि पश्चिम बंगाल के हावड़ा में शिकायत के बाद बीजेपी युवा मोर्चा की एक महिला नेता प्रियंका शर्मा को गिरफ़्तार किया गया है. प्रियंका ने ममता बनर्जी के मीम को अपने फेसबुक एकाउंट में पोस्ट किया था, जिसमें ममता को प्रियंका के मेट गाला जैसे लुक में दिखाया गया है. फिल्मी अदाकारा प्रियंका चोपड़ा के चेहरे की जगह ममता बनर्जी का चेहरा लगाया गया है.
बीजेपी यूथ विंग की नेता प्रियंका शर्मा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भी भेज दिया गया है. ये कार्रवाई तृणमूल नेता बिश्वास चंद्र हाज़रा की शिकायत पर की गई है. इस गिरफ़्तारी पर बीजेपी ने सवाल उठाए हैं, पूनम महाजन ने कहा है कि मज़ाक को समझना चाहिए और प्रियंका को तुरंत रिहा करना चाहिए.
VIDEO: पश्चिम बंगाल में मीम पोस्ट करने पर बीजेपी युवा मोर्चा की महिला नेता गिरफ्तार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं