विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2019

ममता बनर्जी का हेलीकॉप्टर भटका रास्ता, जाना था दिनाजपुर, पहुंचा गया बिहार

ममता बनर्जी दार्जिलिंग जिले के सिलीगुड़ी से उत्तर दिनाजपुर के चोपड़ा में एक रैली को संबोधित करने के लिए जा रही रही थीं.

ममता बनर्जी का हेलीकॉप्टर भटका रास्ता, जाना था दिनाजपुर, पहुंचा गया बिहार
टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी (फाइल तस्वीर)
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) का हेलीकॉप्टर बुधवार को रास्ता भटक गया. ममता बनर्जी दार्जिलिंग जिले के सिलीगुड़ी से उत्तर दिनाजपुर के चोपड़ा में एक रैली को संबोधित करने के लिए जा रही रही थीं. हेलीकॉप्टर को रैली स्थल की ओर जाना था, लेकिन गलती से पायलट ने बिहार की ओर मोड़ लिया. जब तक सही रास्ता नहीं मिला, हेलीकॉप्टर आसामान में ही चक्कर लगाता रहा. रैली स्थल पर पहुंचने में जहां 22 मिनट लगने थे, वहां वे 55 मिनट में पहुंचे. ममता बनर्जी ने इस बारे में अपने भाषण में लोगों को बताया. 

ममता बनर्जी ने कहा, 'हम लोग रास्ता भूल गए थे. हम लोगों को 22 मिनट में पहुंचना था, लेकिन हम 55 मिनट तक रास्ता ढूंढ़ते रहे. इसलिए हमें देरी हो गई. आप लोगों को परेशानी हुई, लेकिन यह अच्छा था कि आसमान साफ था.' चोपड़ा रैली स्थल पर 12.55 बजे घोषणा की गई थी कि सिलीगुड़ी से हेलीकॉप्टर निकल चुका है, लेकिन वह काफी समय तक नहीं पहुंचा तो वहां तनाव का माहौल बन गया.

चोपड़ा में रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से बाहर किया जायेगा और यह सुनिश्चित किया जायेगा कि नरेन्द्र मोदी फिर कभी देश के प्रधानमंत्री नहीं बनें. बनर्जी ने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस केन्द्र में अगली सरकार बनाने में मदद करेगी. उन्होंने लोगों से तृणमूल कांग्रेस को वोट देने का आग्रह किया. 

साथ ही उन्होंने कहा, ‘इस बार बहुत ही महत्वपूर्ण चुनाव है. यह चुनाव भाजपा को हराने के लिए है. भाजपा को सत्ता से हटाने का अभियान है... यह चुनाव इस बात को सुनिश्चित करने के लिये है कि नरेन्द्र मोदी फिर कभी देश के प्रधानमंत्री नहीं बनें. हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वह (भाजपा) कभी सत्ता में वापसी नहीं करें. तृणमूल कांग्रेस अगली सरकार बनाने में मदद करेगी. हमारी पार्टी भाजपा को देश से खदेड़ेगी.'

मोदी पर तंज करते हुए उन्होंने कहा था कि पिछले साढ़े चार वर्षों तक प्रधानमंत्री विदेश यात्रा करने में व्यस्त रहे. ‘अचानक वह देशवासियों के कल्याण के बारे में इतना सचेत हो गये. पांच वर्ष पहले वह चायवाला थे और अब वह अचानक चौकीदार हो गये है. चुनावों के बाद लोग उन्हें कहीं और पाएंगे. साढ़े चार वर्षों तक वह दुनिया की यात्रा करने में व्यस्त रहे और अब यहां रोजगार नहीं है, किसान अपना कर्ज नहीं चुका पाने के कारण मर रहे हैं. जब लोगों की पीट-पीट कर हत्या की जा रही थी तो वह मौन थे. मैं उन्हें (मोदी) दंगाबाज और लुटेरा कहती हूं.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Elections 2019: तेजस्वी यादव नहीं डाल पाए वोट तो BJP ने कसा तंज, फिर RJD ने बताई ये वजह
ममता बनर्जी का हेलीकॉप्टर भटका रास्ता, जाना था दिनाजपुर, पहुंचा गया बिहार
Elections 2019: तेजस्वी यादव नहीं डाल पाए वोट तो BJP ने कसा तंज, फिर RJD ने बताई ये वजह
Next Article
Elections 2019: तेजस्वी यादव नहीं डाल पाए वोट तो BJP ने कसा तंज, फिर RJD ने बताई ये वजह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com