लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के प्रचार-प्रसार के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बंगाल के एक जनसभा रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के कई विधायक उनके संपर्क में है, जो जल्द ही दल बदल सकते हैं. अब कुछ ऐसा ही होते हुए दिखाई दे रहा है. तृणमूल कांग्रेस के निलंबित विधायक शुभ्रांशु रॉय ने एक बयान में कहा कि दो-तीन दिन के भीतर वह भाजपा ज्वॉइन कर लेंगे, क्योंकि वह खुलकर सांस नहीं ले पा रहें. इसके अलावा शुभ्रांशु का कहना है कि बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी के पार्टी में कई लोगों का दम घुट रहा है.
लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद CWC की बैठक आज, राहुल गांधी कर सकते हैं इस्तीफे की पेशकश
तृणमूल कांग्रेस के निलंबित विधायक शुभ्रांशु रॉय ने शुक्रवार को कहा कि वह कुछ दिनों में भाजपा में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि वह नई पारी शुरू करेंगे जिसमें वे खुलकर सांस ले सकेंगे. इससे पहले तृणमूल कांग्रेस ने शुक्रवार को रॉय को पार्टी विरोधी टिप्पणियां करने पर छह साल के लिए निलंबित कर दिया था. बीजपुर से तृणमूल कांग्रेस के विधायक रॉय भाजपा नेता मुकुल रॉय के बेटे हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘अब, मैं खुलकर सांस लूंगा. तृणमूल में कई लोगों का दम घुट रहा है.'' उन्होंने दावा किया कि पार्टी के कई अन्य नेता उनके पदचिन्हों पर चलेंगे. शुभ्रांशु रॉय ने कहा, ‘‘मेरे पिता ने मुझे सतर्क रहने की सलाह दी है क्योंकि मुझे झूठे आपराधिक मामले में फंसाया जा सकता है या मुझ पर हमला किया जा सकता है... मैं दो तीन दिन में भाजपा में शामिल होऊंगा.''
(इनपुट भाषा से भी)
Video: लोकसभा चुनाव में एनडीए की धमाकेदार जीत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं