विज्ञापन
This Article is From May 10, 2019

सिख दंगों पर बयान से बवाल : बीजेपी ने कहा, पित्रोदा को कांग्रेस निकाल बाहर करे; सोनिया और राहुल माफी मांगें

संबित पात्रा ने कहा- वह दंगा नहीं था बल्कि नरसंहार था, उस वक्त कांग्रेस के नेताओं ने वोटर लिस्ट से, स्कूल की लिस्ट से सिखों का चयन किया था

सिख दंगों पर बयान से बवाल : बीजेपी ने कहा, पित्रोदा को कांग्रेस निकाल बाहर करे; सोनिया और राहुल माफी मांगें
सन 1984 में सिखों के खिलाफ हुए दंगों को लेकर कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के बयान की बीजेपी ने निंदा की है.
नई दिल्ली:

सन 1984 के सिखों के खिलाफ हुए दंगों को लेकर कांग्रेस के नेता सैम पित्रोदा के बयान पर विवाद गहराता जा रहा है. बीजेपी के नेता संबित पात्रा ने कहा है कि सैम पित्रोदा के इस बयान पर कांग्रेस उन्हें पार्टी से निकाले और सोनिया व राहुल गांधी इस बयान के लिए माफी मांगें.

बीजेपी ने नेता संबित पात्रा ने कहा कि 'यह मामला 1984 दंगे से जुड़ा हुआ है. कल राजीव गांधी और राहुल गांधी  के राजनीतिक गुरु सैम पित्रोदा के बयान की हम निंदा करते हैं ...वो दंगा नहीं था बल्कि वह नरसंहार था जिसे भुलाया नहीं जा सकता है. उस वक्त कांग्रेस के नेताओं ने वोटर लिस्ट से, स्कूल की लिस्ट से सिखों का चयन किया. उसके बाद उस वक्त नरसंहार हुआ था. कांग्रेस पार्टी ने कल यह बयान देकर जो काम किया है, इस मामले में  सैम पित्रोदा को पार्टी से निकालकर सोनिया गांधी और राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए.'

बीजेपी ने कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा पर 1984 के सिख विरोधी दंगों पर उनकी कथित टिप्पणियों को लेकर निशाना साधा और माफी की मांग की.

कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा सिख दंगों पर बोले- 84 में हुआ तो हुआ, आपने क्या किया?

समाचार एजेंसी एएनआई को दिए एक बयान में सैम पित्रोदा ने कहा, 'मैं इसके बारे में नहीं सोचता, यह भी एक और झूठ है. 1984 के बारे में अब क्या? आपने पिछले पांच साल में क्या किया, 84 में हुआ तो हुआ, आपने क्या किया?' उनके इस बयान पर केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि पित्रोदा की टिप्पणियां "हैरान" करने वाली हैं और किसी को भी इसकी उम्मीद नहीं थी. जावड़ेकर ने कहा, "उन्होंने (पित्रोदा) कहा कि 1984 में नरसंहार हुआ. तो क्या? देश को यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है और हम इसे बर्दाशत नहीं कर सकते."

VIDEO : पीएम मोदी ने सैम पित्रोदा को बनाया निशाना

बीजेपी नेता ने कांग्रेस पर लोगों की भावनाओं से खेलने का आरोप लगाया. जावड़ेकर ने कहा, "पित्रोदा राजीव गांधी के साथी और राहुल गांधी के गुरु हैं. अगर गुरु ऐसा है तो 'चेला' कैसा होगा? कांग्रेस यही कर रही है. पूरी तरह से जनता की भावनाओं के प्रति असंवेदनशील."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com