विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2019

महाराष्ट्र के विदर्भ की सात लोकसभा सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला

नागपुर सीट पर सबसे ज्यादा 30 उम्मीदवार, बीजेपी से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और कांग्रेस से नाना पाटोले, सबसे कम 5 उम्मीदवार गढ़चिरोली-चिमूर लोकसभा क्षेत्र में

महाराष्ट्र के विदर्भ की सात लोकसभा सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला
नागपुर सट पर बीजेपी नेता व केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का मुकाबला कांग्रेस के नाना पटोले से है.
मुंबई:

लोकसभा चुनाव में पहले दौर में आज महाराष्ट्र के विदर्भ इलाके की सात सीटों पर मतदान होगा. विदर्भ की सात सीटों पर कुल 116 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं. सबसे ज्यादा उम्मीदवार नागपुर की सीट पर हैं. यहां 30 उम्मीदवारों में बीजेपी से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और कांग्रेस से नाना पाटोले हैं. सबसे कम 5 उम्मीदवार गढ़चिरोली - चिमूर लोकसभा  सीट पर है.

विदर्भ में मुख्य मुकाबला वर्धा सीट पर डॉ रामदास तडस (बीजेपी) और चारुलता टोकस ( कांग्रेस) के बीच है. रामटेक में  कृपाल तुमने ( शिवसेना) और किशोर गजभिये (कांग्रेस), नागपुर में नितिन गडकरी (बीजेपी) और नाना पाटोले ( कांग्रेस) के बीच मुख्य मुकाबला है.

भंडारा-गोंदिया सीट पर सुनील बाबूराव मेढ़े (बीजेपी) और नाना पंचबुधे (एनसीपी), गढ़चिरौली चिमूर में अशोक नेते (बीजेपी) और नामदेव डालूजी उसन्दी (कांग्रेस) के बीच, चंद्रपुर  में हंसराज अहीर (बीजेपी) और सुरेश धानोरकर (कांग्रेस) के बीच चुनावी मुकबला है.

सात लोकसभा क्षेत्रों में कुल 14 हजार 919 मतदान केंद्र हैं और एक करोड़ 30 लाख 35 हजार मतदाता हैं. कुल 44 हजार ईवीएम मशीनों और 20 हजार वीवीपेट मशीनों की व्यवस्था की गई है.  कुल 73 हजार 837 कर्मचारी चुनाव प्रक्रिया में लगाए गए हैं.

रैली में नारेबाजी से नाराज हुए नितिन गडकरी, कहा- चिल्लाना बंद करें, अन्यथा थप्पड़ लगेगा

नक्सल प्रभावित लोकसभा सीट गढ़चिरोली- चिमूर, गोंदिया के दुर्गम इलाकों में आमगांव, आरमोरी, गढ़चिरोली, अहेरी और अर्जुनी मोरगांव विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का समय सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक ही होगा.

विदर्भ की कुल सात सीटों पर मतदाताओं की संख्या

वर्धा- 2026 मतदान केंद्र, कुल मतदाता-17 लाख 41 हजार.
रामटेक - 2364 मतदान केंद्र,  कुल मतदाता 19 लाख 21 हजार.
नागपुर - 2065 मतदान केंद्र, कुल मतदाता 21 लाख 60 हजार.
भंडार-गोंदिया - 2184 मतदान केंद्र, कुल मतदाता -18 लाख 8 हजार.
गढ़चिरोली-चिमूर - 1881 मतदान केंद्र, कुल मतदाता 15 लाख 80 हजार.
चंद्रपुर - 2193 मतदान केंद्र,  कुल मतदाता 19 लाख 8 हजार.
यवतमाल-वाशिम - 2206 मतदान केंद्र, कुल मतदाता 19 लाख 14 हजार .

VIDEO : विदर्भ में किसका पलड़ा भारी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Elections 2019: तेजस्वी यादव नहीं डाल पाए वोट तो BJP ने कसा तंज, फिर RJD ने बताई ये वजह
महाराष्ट्र के विदर्भ की सात लोकसभा सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला
Elections 2019: तेजस्वी यादव नहीं डाल पाए वोट तो BJP ने कसा तंज, फिर RJD ने बताई ये वजह
Next Article
Elections 2019: तेजस्वी यादव नहीं डाल पाए वोट तो BJP ने कसा तंज, फिर RJD ने बताई ये वजह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com