लोकसभा चुनाव 2019 का चुनावी दंगल जारी है, मगर शुक्रवार को बिहार में एनडीए के दो घटक दल भाजपा और जदयू में ही असल दंगल देखने को मिला. हाजीपुर में एनडीए की बैठक में जदयू और बीजेपी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त घमासान देखने को मिला. राम मंदिर के मुद्दे को लेकर बीजेपी-जदयू कार्यकर्ताओं के बीच हंगामा इस कदर बढ़ गया कि हाथापाई की भी नौबत आ गई और दोनों के बीच कुछ हाथापाई भी हुई. इतना ही नहीं, हंगामा कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मंच के सामने पहुंच जदयू नेताओं से बदसलूकी की और मंच से नेताओं को उतारने की कोशिश भी की.
दरअसल, बिहार चुनाव में मंदिर के मुद्दे को किनारे करने की बात पर सभा में भाजपा कार्यकर्ता भड़क उठे. भरी सभा में भाजपा कार्यकर्ताओ ने मंच के सामने पहुंच जदयू नेताओं से बदसलूकी की और उनसे हाथापाई भी. जदयू के राष्ट्रीय सचिव संजय वर्मा के चुनाव में मंदिर मुद्दे को किनारे किये जाने की बात सुन भाजपा के कार्यकर्ता भड़क गए और मंच के सामने पहुंच काफी देर तक हंगामा किया. जदयू नेता संजय वर्मा कह रहे थे कि हाजीपुर में राम मंदिर प्रचार का मुद्दा नहीं बनना चाहिए. बस इसी बात पर बीजेपी के कार्यकर्ता हंगामा करने लगे.
NDA के स्थानीय प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान के भाई पशुपति पारस के साथ एनडीए की समन्वय बैठक का आयोजन किया गया था. इसी दौरान मंदिर की बात पर भाजपा कार्यकर्ता भड़क उठे. भाजपा कार्यकर्ता जबरदस्त हंगामा करने लगे और मंच के नजदीक पहुंच टेबल पीटने लगे. मंच से उतर स्थानीय बीजेपी विधायक ने समझाने की भी कोशिश की. इतना ही नहीं, उन्होंने मंच से ही मंदिर मुद्दे पर बयान को लेकर माफी भी मांगी. मगर हंगामा यहीं नहीं रुका और हाथापाई भी होने लगी.
राम मंदिर हाजीपुर में प्रचार में मुद्दा नहीं हिना चाहिए जनता दल यूनाइटेड के नेता के इस कथन पर देखिए भाजपा के कार्यकर्ता हाजीपुर में कैसे एनडीए की बैठक में हंगामा कर रहे हैं । pic.twitter.com/v6kHvcoTS9
— manish (@manishndtv) April 13, 2019
हिन्दू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष भारत भूषण ने कहा कि हमलोग धारा 370 की बात नहीं करें. कैसे चुनाव जितना है उसकी बात करे. हमलोग जब गांव में जाते हैं तो लोग पूछते हैं कि आपका मेनिफेस्टो था उस पर क्या काम हुआ? हम लोग क्या जबाब दें? वहीं, लोजपा प्रत्याशी पशुपति पारस ने कहा कि अभी आपके आने से पहले लोगो में नाराजगी दिखी. मीडिया और प्रेस में नाराजगी होती है. पब्लिक में कोई नाराजगी नहीं होती है.
एनडीए की पटना रैली के बाद नीतीश के चेहरे पर मुस्कराहट और भाजपा में बेचैनी क्यों?
इससे पहले बिहार में अररिया से BJP प्रत्याशी और पूर्व सांसद प्रदीप सिंह का एक कथित ऑडियो क्लिप इन दिनों वायरल हुआ है, जिसमें कथित रूप से प्रदीप सिंह अपने एक समर्थक कमलेश के साथ बातचीत कर रहे हैं. जिसमें वह चुनाव में अपने विरोधी प्रत्याशी राष्ट्रीय जनता दल के सरफराज़ आलम को पराजित करने के लिए नुस्खे बता रहे हैं.इससे पहले प्रदीप सिंह ने कहा कि जो बोले लालटेन उसको बोलिए भारत माता की जय. इसके बाद युवकों की संख्या कम से कम 50 तक होनी चाहिए उन्हें माथे में केसरिया रंग का पट्टा बांधकर और तिलक लगाके मोटर साइकिल से घूमने के लिए बोलिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं