विज्ञापन
This Article is From May 25, 2019

Results 2019: ममता बनर्जी का चौंकाने वाला बयान, कहा- मैंने पार्टी से कहा था कि बतौर सीएम बनकर काम जारी नहीं रखना चाहती

लोकसभा चुनावों में पश्चिम बंगाल में बीजेपी को मिली सफलता के बाद सीएम ममता बनर्जी ने पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा, मैं सीएम के पद पर रहकर लगातार काम नहीं करना चाहती थी

Results 2019: ममता बनर्जी का चौंकाने वाला बयान, कहा- मैंने पार्टी से कहा था कि बतौर सीएम बनकर काम जारी नहीं रखना चाहती
नई दिल्ली:

लोकसभा चुनावों में पश्चिम बंगाल में बीजेपी (BJP) को मिली सफलता के बाद सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा, 'मैं सीएम के पद पर रहकर लगातार काम नहीं करना चाहती थी और मैंने इस बारे में तृणमूल कांग्रेस को बताया था.' उन्होंने कहा, 'मैंने अपनी पार्टी को बताया था, 6 महीने से मैं काम करने की हालत में नहीं थी. मैं एक बिना शक्ति की सीएम थी. मैं इसे स्वीकार नहीं कर सकती. मैं सीएम के रूप में आगे नहीं बढ़ना चाहती. यह कुर्सी मेरे लिए कुछ नहीं है. पार्टी का चिन्ह मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है.' बता दें कि लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में अच्छा प्रदर्शन किया है और 42 सीटों में से 18 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने 22 सीटें जीती हैं.

ये भी पढ़ें: ममता बनर्जी ने रुझानों को लेकर किया Tweet, लिखा- हारने वाले हारे नहीं हैं... 

ममता बनर्जी ने चुनावों की सटीकता पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा, 'मैं सीएम के रूप में केवल तभी आगे बढ़ सकती हूं अगर लोग एक साहसिक कदम उठाने के लिए तैयार हों. हमें अपना वोट शेयर बढ़ाने की जरूरत है. बीजेपी का वोट लेफ्ट से आया है, यह एक गणित है.' बीजेपी ने 543 सीटों में से 303 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं एनडीए ने 352 सीटें हासिल की हैं. ममता ने कहा, 'मैं इसे स्वीकार नहीं कर सकती. बीजेपी राजस्थान, गुजरात और हरियाणा में इतनी सीटें कैसे जीत सकती है? लोग बोलने से डर रहे हैं लेकिन मैं नहीं डर रही.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com