राहुल गांधी का रोजगार देने का नया फॉर्मूला, '...डीजल डालेंगे, चाभी घुमाएंगे और हिंदुस्‍तान की अर्थव्‍यवस्‍था फिर से चालू हो जाएगी'

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के आखिरी चरण का मतदान 19 मई को होने जा रहा है.

राहुल गांधी का रोजगार देने का नया फॉर्मूला, '...डीजल डालेंगे, चाभी घुमाएंगे और हिंदुस्‍तान की अर्थव्‍यवस्‍था फिर से चालू हो जाएगी'

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

खास बातें

  • राहुल गांधी पहुंचे पटना
  • जनसभा को किया संबोधित
  • ट्रैक्टर-डीजल वाला दिया फॉर्मूला
नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के आखिरी चरण का मतदान 19 मई को होने जा रहा है. उससे पहले चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) बिहार की राजधानी पटना पहुंचे. यहां पर उन्होंने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए ट्रैक्टर और डीजल का उदाहरण दिया. उन्होंने जनसभा में मौजूद जनता के सामने देश की अर्थव्यवस्था को फिर से चालू करने और रोजगार पैदा करने की बात कही. राहुल गांधी ने अपने न्याय (NYAY) योजना की भी जिक्र किया.

भाजपा नेता बाबुल सुप्रियो बोले, भारत के लोग 'महाठगबंधन' को कभी भी वोट नहीं देंगे क्योंकि..

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पटना में कहा, ''जैसे ट्रैक्टर में डीजल डाला जाता है, वैसे ही न्याय (NYAY) योजना हिंदुस्तान के अर्थव्यवस्था के इंजन में डीजल की तरह होगी, हम डीजल डालेंगे, चाभी घुमाएंगे और हिंदुस्तान की अर्थव्यस्था फिर से चालू हो जाएगी, लोगों को रोजगार मिलेगा.'' राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अपने चुनावी सभा में अक्सर किसी न किसी नए तरीके से बयान देने के लिए जाने जाते रहे हैं.

Dance Bar: मुंबई के बार में ठुमके लगा रहा था BMC का अधिकारी, पुलिस ने मारा छापा और फिर...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बता दें, एक दिन पहले ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पंजाब के लुधियाना में बुधवार को ट्रैक्टर चलाया. इस दौरान उनके साथ पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह, लुधियाना से पार्टी प्रत्याशी रवनीत सिंह बिट्टू और कांग्रेस नेता आशा कुमारी मौजूद रहीं. इस घटना का वीडियो कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने सोशल मीडिया पर शेयर किया. सुरजेवाला ने वीडियो शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, 'पंजाब में आज अपनों के बीच ट्रैक्टर पर सवार होकर पहुंचे धरती पुत्र राहुल गांधी. जज्बे को सलाम. जय जवान, जय किसान, जय हिंदुस्तान!'