लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस चुनावी अभियान में जुट गई है. आज यानी गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पंजाब और हिमाचल में रैलियों को संबोधित किया और मोदी सरकार पर हमला बोला. हिमाचल के कांगड़ा में राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनी तो अर्धसैनिक बलों के जवानों को भी शहीद का दर्जा मिलेगा. इस दौरान उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 'यह दुखद है कि जब अर्धसैनिक बलों का कोई शहीद होता है तो उसे शहीद का दर्जा नहीं मिलता. ऐसा नहीं होना चाहिए कि केवल सीआरपीएफ या बीएसएफ को शहीद का दर्जा न मिले. जब हमारी सरकार आएगी, अगर कोई जवान ड्यूटी के दौरान शहीद होता है तो उसे शहीद का दर्जा मिलेगा. उन्होंने कहा, ' जब पुलवामा हुआ और उसके बाद कार्रवाई चल रही थी, मैंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कांग्रेस और इसके नेता व कार्यकर्ता वायुसेना और सरकार के साथ खडे हैं. हमने स्पष्ट कर दिया कि हम इसका राजनीतिकरण नहीं करेंगे, लेकिन यह दुखद है कि जब विपक्ष सरकार के साथ खड़ा था जब पीएम इसका राजनीतिकरण कर रहे थे.
Rahul Gandhi in Punjab UPDATES:
Rahul Gandhi in Kangra, HP: It's is sad when someone from paramilitaries is martyred they don't get the status of a martyr. It shouldn't be that only CRPF or BSF aren't given the status.When our govt comes, if a personnel is martyred in line of duty, he'll get status of a martyr. pic.twitter.com/ReikPsYNul
- ANI (@ANI) March 7, 2019
LIVE: Congress President @RahulGandhi addresses public meeting in Moga, Punjab. #CongressNaalPunjabKhushhaal https://t.co/LDVyzHoe1x
- Congress (@INCIndia) March 7, 2019
We waived off farm loans in Madhya Pradesh, Rajasthan and Chhattisgarh like we promised. We did this in 10 days of forming the govt: Congress President @RahulGandhi #CongressNaalPunjabKhushhaal
- Congress (@INCIndia) March 7, 2019
पांच साल पहले मोदी जी ने बड़े-बड़े वायदे किये थे - युवाओं को हर साल 2 करोड़ रोजगार देने का वायदा किया, किसानों को सही दाम देने का वायदा किया था: कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi #CongressNaalPunjabKhushhaal
- Congress (@INCIndia) March 7, 2019
Congress President @RahulGandhi Rahul Gandhi will be addressing a public rally in Moga today where he will address critical issues like unemployment, agrarian crisis and the achievements of Congress governments. pic.twitter.com/sRNFH8AgHr
- Congress (@INCIndia) March 7, 2019