विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2019

जम्‍मू कश्‍मीर में आज जो भी समस्‍या है उसके लिए कांग्रेस-एनसी-पीडीपी जिम्‍मेदार : पीएम मोदी

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्‍होंने कहा, 'मुझे समझ नहीं आता कि क्या ये वही कांग्रेस है, जिसमें रहकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने आजाद भारत की कल्पना की थी.

जम्‍मू में रैली को संबोधित करते पीएम नरेंद्र मोदी

जम्‍मू:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरुवार को मेरठ से अपने लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी. इसी क्रम में जम्‍मू (Jammu Rally) में उन्‍होंने एक रैली को संबोधित किया. रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, 'मेरा सौभाग्य है कि 2019 के चुनाव के लिए जब में पूरे देश से आशीर्वाद लेने निकला हूं तो पहले दिन मुझे माता वैष्णो देवी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है.' उन्‍होंने कहा, 'डोगरों की शौर्यगाथा और हम भाजपा के लोगों की रगों में दौड़ रही प्रेमनाथ डोगरा जी की त्याग और तपस्या हमें नई स्फूर्ति दे रही है. 11 अप्रैल को जब आप कमल के फूल के सामने वाले ईवीएम का बटन दबाएंगे, तो उसकी आवाज देश के भीतर जमे आतंकियों और उनके साथियों में तो खलबली मचाएगी ही और साथ में सीमा पार भी उसकी गूंज सुनाई देगी.

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'मुझे समझ नहीं आता कि क्या ये वही कांग्रेस है, जिसमें रहकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने आजाद भारत की कल्पना की थी. सीमापार आतंक की फैक्ट्री चलाने वाले आज खौफ में हैं. पहली बार ऐसा हुआ है कि सीमा पार भारत को दहलाने के लिए आने वाले आतंकी भी आज 100 बार सोच रहे हैं. पूरा देश आज एक सुर और एक स्वर में बात कर रहा है, लेकिन कांग्रेस के नेता दूसरे ही सुर अलाप रहे हैं.बालाकोट में एयर स्ट्राइक के बाद कांग्रेस के नेता ऐसी बात कर रहे हैं, जो भारत के पक्ष में नहीं है. इतना ही नहीं, जम्मू कश्मीर के नेता भी ऐसी बात कर रहे जो गांव में रहने वाले लोगों को मंजूर नहीं है.'

मेरठ के बाद रुद्रपुर में बोले पीएम मोदी- पाक के हीरो बनने वालों को माफी नहीं

उन्‍होंने कहा, 'आज आतंकी और आतंक के सरपरस्त ये दुआ मांग रहे हैं कि कुछ भी हो जाए. मगर चौकीदार से जैसे तैसे छुटकारा मिल जाए और ये महामिलावटी दिल्ली में बैठ जाएं. लेकिन क्या देश को ये मंजूर है? कांग्रेस के नामदार के गुरु जो कांग्रेस की नीति निर्धारित करते हैं वो बिना लाज-शर्म, हिंदुस्तान की धरती पर मीडिया के सामने आतंकियों को क्लीन चिट दे रहे हैं. जब गुरु ही ऐसा होगा, तो चेला कैसा होगा और चेले के साथी कैसे होंगे?'

पीएम मोदी बोले- मैं 8 साल का था तब से सुन रहा हूं कि कांग्रेस गरीबी हटा रही है, लेकिन गरीबी नहीं हटी

पीएम ने कांग्रेस के साथ-साथ जम्‍मू कश्‍मीर की पार्टियों नेशनल कॉन्‍फ्रेंस और पीडीपी पर भी निशाना साधते हुए कहा, 'दो तीन दिन पहले जो हुआ वो और शर्मनाक है. नेशनल कॉन्फ्रेंस के एक उम्मीदवार द्वारा अनाप शनाप बयान बाजी की गई ये पूरे देश ने देखा है. देश ये भी देख रहा है कैसे कांग्रेस ने इन लोगों के साथ हाथ मिलाया है. क्या कांग्रेस का हाथ ऐसे ही लोगों के साथ है जो भारत के खिलाफ बोलें? जम्मू कश्मीर की स्थिति जो आज है इसके लिए कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी जिम्मेदार हैं. इन्हीं के कारण कश्मीरी पंडितों को इतना कुछ सहना पड़ा. आतंकवाद का जो जहर घुला है उसके जिम्मेदार भी यही लोग हैं. ये वो लोग हैं जिन्होंने भारत के सामर्थ्य पर भी कभी भरोसा नहीं किया. इनके पास बड़े और कड़े फैसले लेने कि हिम्मत ही नहीं है. ये मरे-पड़े लोग हैं.'

'जमीं हो, आसमां हो, या फिर अंतरिक्ष.. सर्जिकल स्ट्राइक का साहस इसी चौकीदार ने दिखाया', 10 खास बातें

'आतंक के साथी चाहे सीमा पार हो या देश के भीतर एक बात कान खोलकर सुन लें, भारत के विरुद्ध उठाया गया एक भी कदम भारी पड़ेगा. आपने मुझे निकटता से देखा है. ढाई दशक पहले का वो दिन आपको याद होगा जब लाल चौक पर तिरंगा फहराते हुए जो मैंने कहा था, आज भी वही जज्बा, वही आचरण लेकर मैं चल रहा हूं. सत्ता के मोह में न मैंने अपना रूप बदला है और आगे भी ऐसी कोई गुंजाइश नहीं है.'

आज सुरक्षा एजेंसियां अपना काम कर रहीं हैं, आतंकियों की फंडिंग से जुंड़े लिंक खंगाल रही हैं. आज जब मैं पुरानी रीति को बदल रहा हूं तो कांग्रेस, एनसी और पीडीपी को नींद नहीं आ रही है. ये चौकीदार को गाली देने में लगे हैं. LOC और सीमा से सटे अनेक गांवों को पाकिस्तान की नापाक हरकतों से दिक्कत हो रही है इसका मुझे पूरा एहसास है. लेकिन आप आश्वसत रहिए, ये सब लंबे समय तक नहीं चलेगा. हमारी सेना जैसे जवाब दे रही है उसके सामने ये ज्यादा दिन तक नहीं टिक पाएंगे.

हमारी सरकार ने यहां के युवा साथियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए अवसरों में भारी वृद्धि की है. सेना और केंद्रीय बालों में एक विशेष भर्ती अभियान के तहत यहां के 20 हजार युवाओं को हमने भर्ती कराया है. कांग्रेस, एनसी और पीडीपी सबने जम्मू से छल किया है, भेदभाव किया. विकास के तमाम प्रोजेक्ट्स को लटकाने और भटकाने का काम किया है.

पीएम मोदी ने कहा, 'कांग्रेस, एनसी और पीडीपी सबने जम्मू से छल किया है, भेदभाव किया. विकास के तमाम प्रोजेक्ट्स को लटकाने और भटकाने का काम किया है. आपका ये चौकीदार विकास की पंचधारा, बच्चों को पढ़ाई, युवा को कमाई, बुर्जुग को दवाई, किसान को सिंचाई और, जन जन की सुनवाई, सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है. गरीब परिवारों के लिए हमने अनेकों काम तो किये ही हैं, मध्यम वर्ग के लिए भी इस बजट में बहुत बड़ा कदम उठाया है. 5 लाख रुपये तक की आय में हमने आयकर में पूरी छूट दे दी है. देश के साधनों और संसाधनों में हमारे युवा साथियों को अवसरों की समानता मिले, सरकारी सेवाओं और शिक्षण संस्थानों में समान भागीदारी मिले. इसके लिए भी हमने कदम उठाये हैं. पाकिस्तान से आए शरणार्थियों और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से आए भाई-बहनों का भी हमारी सरकार द्वारा विशेष ध्यान रखा जा रहा है. आप सब को 11 अप्रैल को भारी से भारी संख्या में पोलिंग बूथ पर जाकर वोट करना है. आपका एक वोट नए भारत की नीति और नेतृत्व को मजबूत करेगा. आपका एक वोट मजबूत सरकार और मजबूत भारत की राह तय करेगा.'

VIDEO: पीएम मोदी के मिशन 2019 की शुरुआत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Elections 2019: तेजस्वी यादव नहीं डाल पाए वोट तो BJP ने कसा तंज, फिर RJD ने बताई ये वजह
जम्‍मू कश्‍मीर में आज जो भी समस्‍या है उसके लिए कांग्रेस-एनसी-पीडीपी जिम्‍मेदार : पीएम मोदी
Elections 2019: तेजस्वी यादव नहीं डाल पाए वोट तो BJP ने कसा तंज, फिर RJD ने बताई ये वजह
Next Article
Elections 2019: तेजस्वी यादव नहीं डाल पाए वोट तो BJP ने कसा तंज, फिर RJD ने बताई ये वजह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com