विज्ञापन
This Article is From Mar 04, 2019

NDA का बिहार की सभी सीटें जीतने का दावा 'ख्याली पुलाव', PM की रैली में शामिल नहीं होने को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा ने कही यह बात

शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने पटना में पीएम नरेंद्र मोदी की रैली (PM Narendra Modi) के एक बाद कहा कि बिहार में 40 सीटें जीतने का NDA नेताओं का दावा 'ख्याली पुलाव' है.

NDA का बिहार की सभी सीटें जीतने का दावा 'ख्याली पुलाव', PM की रैली में शामिल नहीं होने को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा ने कही यह बात
पटना साहिब से बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा.
पटना:

पटना साहिब से बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने पटना में पीएम नरेंद्र मोदी की रैली (PM Narendra Modi) के एक बाद कहा कि बिहार में 40 सीटें जीतने का NDA नेताओं का दावा 'ख्याली पुलाव' है. पीएम मोदी की रविवार को पटना में हुई रैली से नदारद रहने के संबंध में उन्होंने कहा, 'ना तो मुझे बुलाया गया और ना ही मेरी इसमें शामिल होने में कोई रुचि थी.' रैली पटना के गांधी मैदान में हुई थी जो, सिन्हा के संसदीय क्षेत्र पटना साहिब में पड़ता है. स्थानीय भाजपा सांसद होने के नाते उनकी गैरमौजूदगी पर लोगों की नजरें रहीं.

यह भी पढ़ें: ना'पाक' कोशिश पर शत्रुघ्न सिन्हा ने किया ट्वीट, पीएम मोदी से पूछा- ये क्या से क्या हो गया?

जब शत्रुघ्न सिन्हा से पूछा गया कि क्या भाजपा में उनके लिए सबकुछ समाप्त हो गया है, तो उन्होंने कहा, 'यह तो समय बताएगा कि भाजपा के साथ मेरा समय समाप्त हो गया है या मेरे साथ पार्टी का समय समाप्त हो गया है.' अभिनेता ने नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा ने राज्य की सभी 40 लोकसभा सीटें NDA द्वारा जीतने के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व अन्य नेताओं के दावे को 'ख्याली पुलाव' करार दिया और कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल ऊंचा रखने के लिए ऐसा बोला जा रहा है.

यह भी पढ़ें: IAF की कार्रवाई के बाद शत्रुघ्न सिन्हा बोले, प्रधानमंत्री जी आपको पूरा सपोर्ट

उन्होंने मुंबई से फोन पर कहा, 'उन्हें कम से कम मेरी पटना साहिब सीट को तो अपने दावे से छोड़ देना चाहिए था.' सिन्हा ने हाल ही में अपना दावा दोहराया था कि वह पटना साहिब लोकसभा सीट से ही चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा था, 'भले ही हालात बदल जाएं, स्थान यही रहेगा.' 

यह भी पढ़ें: IAF की कार्रवाई के बाद शत्रुघ्न सिन्हा बोले, प्रधानमंत्री जी आपको पूरा सपोर्ट

फिल्मी किरदार निभाते हुए अपनी रौबिली आवाज में 'खामोश' कहकर वाहवाही बटोरने वाले शत्रुघ्न ने अपनी पत्नी पूनम सिन्हा के चुनाव मैदान में उतरने के बारे में यह कहकर रहस्य बनाए रखा कि 'वक्त आने दो सब पता चल जायेगा.' राजनीतिक सरगर्मियों के बीच पिछले दिनों लखनऊ आए शत्रुघ्न सिन्हा ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से लंबी बातचीत करके कई अटकलों को हवा दे दी थी, हालांकि पार्टी की तरफ से इसे एक शिष्टाचार मुलाकात बताया गया और शत्रुघ्न सिन्हा ने भी इस मुद्दे पर मीडिया से कोई बात नहीं की.

यह भी पढ़ें: शत्रुघ्न सिन्हा को BJP का संदेश: PM मोदी पर आपका 'यू-टर्न' लोकसभा चुनाव में टिकट की गारंटी नहीं

इस मुलाकात के बाद कहा जा रहा था कि शायद शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा सपा बसपा गठबंधन में समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार हो सकती हैं. पूनम सिन्हा के चुनाव मैदान में उतरने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'पूनम बहुत दिन से सामाजिक कार्यों में व्यस्त हैं. लोग चाहते भी हैं कि वह चुनाव लड़ें, लेकिन मैं उनके आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने के बारे में न तो इनकार कर रहा हूं और न ही इकरार.' 

VIDEO: सवालों के जवाब नहीं देंगे तो सुनना पड़ेगा कि चौकीदार चोर है : शत्रुघ्‍न सिन्‍हा​

(इनपुट: भाषा)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com