विज्ञापन
6 years ago
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) मंगलवार को छत्तीसगढ़ के कोरबा और भाटापारा में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. पहली चुनावी सभा कोरबा में होगी, वहीं प्रधानमंत्री भाटापारा में दूसरी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा ओडिशा के संबलपुर और भुवनेश्वर में भी चुनावी रैलियां करेंगे. उत्तर प्रदेश में महागठबंधन के नेता मायावती (Mayawati), अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और अजित सिंह (Ajit Singh) सहारनपुर के बाद अब आगरा में साझा रैली को संबोधित करेंगे. वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) आज लखनऊ लोकसभा सीट से अपना नामांकन भरेंगे. उधर, कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) केरल के कोल्लम जिले में एक रैली को भी संबोधित करेंगे. इसके अलावा केरल में अन्य जनसभाओं को भी राहुल गांधी संबोधित करेंगे.

पिछले पांच वर्षों में वित्तीय जालसाजी के बाद कुल 36 लोगों के देश छोड़ कर भाग जाने से जुड़ी एक खबर की पृष्ठभूमि में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथ लेते हुए सवाल किया कि आखिर इन भगोड़ों के लिए किस चौकीदार ने दरवाजा खुला छोड़ा.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने ईवीएम के साथ लगी वीवीपैट की कम से कम 50 फीसदी पर्चियों के मिलान की मांग दोहराते हुए मंगलवार को सवाल किया कि आखिर चुनाव आयोग को इस पर क्या आपत्ति है और वह इसके विरोध में क्यों है ?
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ से भरा पर्चा
राजस्थान: केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट से भरा पर्चा

आणंद लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार भरतसिंह सोलंकी भाजपा से यह सीट छीनने के लिए आश्वस्त हैं और उन्होंने दावा किया कि यह गुजरात में उनकी पार्टी का सबसे सुरक्षित चुनाव है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चुनाव प्रचार के दौरान पाकिस्तान पर जोर दिए जाने को लेकर कहा : मोदी, भाजपा को बाहर देखना बंद कर देना चाहिए ; देश में रोजगार एवं कृषि संबंधी संकट अहम मुद्दे हैं .
लखनऊ: केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता राजनाथ सिंह का रोड शो
जम्मू-कश्मीर को देश से अलग करने की मांग करने वालों को फटकार लगाने के लिए नरेन्द्र मोदी की सराहना करते हुए शिवसेना ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री यह भी सुनिश्चित करें कि चुनाव के बाद बहुमत ना होने की स्थिति में भी पीडीपी, नेकां, राकांपा राजग का हिस्सा ना हों.
तमिलनाडु में मतदाताओं को वोट के लिए धन दिए जाने की घटनाओं को देखते हुए पूरे राज्य में चुनाव स्थगित करने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से जवाब मांगा है.
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने आरोप लगाया है कि चुनाव आयोग (ईसी) पर मोदी सरकार से ईवीएम से कथित छेड़छाड़ संबंधी राजनीतिक दलों की शिकायतों और मतपत्र को फिर से लाने की उनकी मांग पर कार्रवाई नहीं करने का 'दबाव' है.
आजादी के इतने सालों तक ये भ्रष्टाचार चल रहा था लेकिन इसे कोई रोकने वाला नहीं था. अब मोदी की सरकार ने, आपके इस चौकीदार की सरकार ने ये व्यवस्था बनाई है कि सरकार अगर सौ पैसे भेजे, तो पूरे सौ पैसे देश के गरीबों पर खर्च हों: पीएम मोदी
आपके आशीर्वाद की वजह से भाजपा की मजबूत सरकार लोक-कल्याण और राष्ट्र कल्याण से जुड़े बड़े-बड़े काम कर पाई है. वरना इससे पहले आपने दिल्ली में एक मजबूर और भ्रष्ट सरकार भी देखी है: ओडिशा में पीएम मोदी
ये वो सरकार थी जो आपको मिलने वाली चीनी में घोटाला कर जाती थी. ये वो सरकार थी जो आपको मिलने वाले राशन में घोटाला कर जाती थी. ये वो सरकार थी जो किसानों को मिलने वाले यूरिया में घोटाला कर जाती थी. ये वो सरकार थी, जो जमीन से निकलने वाले खनिजों औऱ कोयले तक में घोटाला कर जाती थी: पीएम मोदी
ये पहले की भ्रष्ट और कमजोर सरकारों का ही परिणाम है आज़ादी के इतने वर्ष बाद भी संपन्न ओडिशा की जनता गरीब ही रही. क्षेत्र के आधार पर भेदभाव, जात-पात के आधार पर भेदभाव, यही कांग्रेस और बीजेडी की उपलब्धि रही है: पीएम मोदी
हमारे देश में सरकार के पास पैसे की कमी नहीं है. कमी रही है उस पैसे के सही इस्तेमाल की. पहले की सरकारों ने कभी इस पर ध्यान नहीं दिया कि जितने पैसे भेजे जा रहे हैं, वो आप तक पूरे पहुंचें: ओडिशा के संबलपुर में पीएम मोदी
भाजपा और कांग्रेस के बीच वैचारिक लड़ाई चल रही है : राहुल ने पथनापुरम में एक रैली के दौरान कहा
इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप (भाजपा/आरएसएस) हम पर कितने हमले करते हैं लेकिन हम प्रेम और अहिंसा के जरिये आपको यह बताएंगे कि आप 'गलत' हैं : राहुल गांधी.
सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग के हेट स्पीच मामले में कार्रवाई पर संतोष जताया. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि फिलहाल कोई नए आदेश देने की जरूरत नहीं. आजम खां, मायावती, योगी और मेनका पर प्रचार पर बैन के बाद सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि लगता है कि चुनाव आयोग हमारे आदेश के बाद जाग गया है और उसने कई नेताओं को चुनाव प्रचार से कुछ घंटों के लिए बैन लगाया है.
रेलवे टिकट पर प्रधानमंत्री की फोटो वाली टिकट के मसले पर चुनाव आयोग से कांग्रेस करेगी शिकायत.   चुनाव आयोग से आज शाम 5.30 बजे मिलेगा कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल.
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ से और मोहनलालगंज से भाजपा अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे.
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चन्द्रबाबू नायडू ने सोमवार को आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा का इशारे पर चल रहा है.
लखनऊ में हनुमान मंदिर में पूजा करते सीएम योगी
तमिलनाडु की वेल्लोर लोकसभा क्षेत्र से भारी मात्रा में नकदी बरामद होने के बाद यहां मतदान रद्द होने की आशंका है.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com