विज्ञापन
This Article is From May 09, 2019

प्रोफेसर ने की भविष्यवाणी, 'इस बार बीजेपी 300 पार', तो मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने कर दिया निलंबित

मध्य प्रदेश में एक प्रोफेसर को भाजपा की जीत की भविष्यवाणी करनी महंगी पड़ गई.

प्रोफेसर ने की भविष्यवाणी, 'इस बार बीजेपी 300 पार', तो मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने कर दिया निलंबित
भाजपा की जीत की भविष्यवाणी करने वाले प्रोफेसर को कमलनाथ सरकार ने निलंबित कर दिया. (प्रतिकात्मक चित्र)
भोपाल:

मध्य प्रदेश में एक प्रोफेसर को भाजपा की जीत की भविष्यवाणी करनी महंगी पड़ गई. दरअसल, उज्जैन के विक्रम विश्वविद्यालय के प्रोफेसर राजेश्वर शास्त्री मुसलगांवकर ने अपने फेसबुक पर भाजपा को लोकसभा चुनाव में 300 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की थी. इस भविष्यवाणी के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया है. विक्रम विश्वविद्यालय के सूत्रों का कहना है, "ज्योतिर्विज्ञान अध्ययनशाला के अध्यक्ष मुसलगांवकर ने 28 अप्रैल को फेसबुक पर एक पोस्ट डाली थी कि 'भाजपा 300 के पास और राजग 300 के पार'. इसे चुनावी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने उन्हें निलंबित कर दिया है".

कमलनाथ पर किसानों से वादाखिलाफी का आरोप लगाने वाले शिवराज के भाई और चाचा का कर्ज माफ

विश्वविद्यालय प्रशासन ने बुधवार को निलंबन की मीडिया से पुष्टि की है. हालांकि बताया जा रहा है कि कथित तौर पर मुसलगांवकर ने अपने पोस्ट को अगले दिन ही हटा लिया था, साथ ही सफाई दी थी और माफी मांगते हुए कहा था कि उन्होंने जो दावा किया था, वह ज्योतिषीय आंकलन के आधार पर कहा था. आपको बता दें कि इन दिनों लोकसभा चुनाव का रण जारी है और अभी दो चरणों का चुनाव और बचा है. इस बीच सत्तारूढ़ एनडीए अपनी वापसी के लिए पुरजोर कोशिश कर रहा है. तो वहीं, कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल मोदी सरकार को हटाने के लिए जोर लगा रहे हैं. 23 मई को चुनाव नतीजों के साथ ही यह तय होगा कि किसकी कोशिशें रंग लाईं. (इनपुट- IANS)

बीजेपी ने जिस बाबा को मंत्री का दर्जा दिया था वह अब कह रहा 'बदल के रख दो चौकीदार'

VIDEO : बिना अपराध प्रज्ञा को जेल भेजा गया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com