पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) के लिए TMC उम्मीदवारों का ऐलान किया. ममता बनर्जी ने कहा कि इस बार पार्टी ने 41% महिलाओ को टिकट दिया है. टीएमसी (Trinamool Congress) ने अत्रिनेत्री मुनमुन सेन (Moon Moon Sen) को आसनसोल से उम्मीदवार बनाया है वहीं, दार्जीलिंग से अमर सिंह राय TMC के उम्मीदवार होंगे. उधर, कृष्णा नगर से महुआ मैत्रा को उम्मीदवार बनाया गया है. कूच बिहार के परेश चंद्रअधिकारी और इस्लामपुर से कनाईलाल अग्रवाल को टिकट दिया गया है.
West Bengal CM and TMC chief Mamata Banerjee: Moon Moon Sen will be our candidate from Asanasol, Satabdi Roy from Birbhum. pic.twitter.com/ppcHaYzf3l
— ANI (@ANI) March 12, 2019
ममता बनर्जी ने राज्य में लोकसभा की सभी 42 सीटों के लिए तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए 10 मौजूदा सांसदों का नाम काट दिया. उन्होंने भाजपा और मोदी सरकार पर हमला करते हुए दावा किया कि उनके पास ऐसी सूचनाएं हैं कि 'वीवीआईपी' मतदाताओं को घूस देने के लिए हेलिकॉप्टरों और चार्टर्ड विमानों के जरिए धन पहुंचा रहे हैं. सूची जारी करते हुए बनर्जी ने राफेल सौदे, कृषि संकट और रोजगार के घटते अवसरों सहित विभिन्न मुद्दों पर केंद्र पर हमला किया.
Trinamool Congress (TMC) releases list of 42 candidates contesting #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/ut1sCReYQB
— ANI (@ANI) March 12, 2019
यह भी पढ़ें: TMC प्रमुख ममता बनर्जी बोलीं- एक और ‘हमला' कराने के लिए लोकसभा चुनावों की प्रक्रिया को खींचा गया लंबा
तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो बनर्जी ने कहा कि सूची में पार्टी के जिन सांसदों के नाम नहीं हैं, उन्हें पार्टी के काम में लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि सूची में 41 प्रतिशत उम्मीदवार महिलाएं हैं. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस ओडिशा, असम, झारखंड, बिहार और अंडमान में कुछ सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
VIDEO- चुनाव में इस बार होगा बहुत कुछ खास
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं