पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद को कांग्रेस ने एक बार फिर फर्रुखाबाद से टिकट दिया है. कई विवादों के केंद्र में आ चुके सलमान खुर्शीद पिछले लोकसभा चुनाव 2014 में इसी सीट पर ही बुरी तरह से हार गए थे और 95543 वोट पाकर चौथे नंबर पर रहे थे. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी मुकेश राज 406195 वोट पाकर सांसद बने थे. समाजवादी पार्टी दूसरे नंबर पर और बीएसपी तीसरे नंबर रही थी. इस बार सपा और बीएसपी मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. आजादी के बाद हुए चुनाव में कांग्रेस फर्रुखाबाद सीट पर अब तक 6 बार लोकसभा का चुनाव जीत चुकी है. वहीं बीजेपी 3 और समाजवादी पार्टी 2 बार यहां से चुनाव जीत चुकी है. सलमान खुर्शीद को प्रियंका गांधी के राजनीति में आने के बाद इस बार कांग्रेस के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. उनका कहना है कि प्रियंका गांधी वाड्रा के सक्रिय राजनीति में आने से लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भर गया है और पार्टी पर इसका ‘अहम प्रभाव' होगा. खुर्शीद ने कहा, 'प्रियंका गांधी के आने का तत्काल प्रभाव पहले से ही महसूस किया जा रहा है. उन्होंने पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी पार्टी की नयी महासचिव के बारे में कहा, ‘‘कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्साह निश्चित ही बहुत ऊंचा है. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया है.'
इसी बीच पेशे से वकील सलमान खुर्शीद एक विवाद में घिरते भी नजर आए हैं. खुर्शीद ने कुछ दिन पहले ही ट्वीट किया, ‘‘शत्रु की आक्रामकता के सामने भारतीय प्रतिरोध के चेहरे विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को बहुत-बहुत बधाई। मुश्किल परिस्थिति के समय उन्होंने शानदान संतुलन और आत्मविश्वास दिखाया. हमें इस बात पर गर्व है कि वह 2004 में वायुसेना में शामिल हुए और संप्रग के दौरान एक फाइटर पायलट बने.'' ‘‘श्रेय लेने'' के लिए सोशल मीडिया पर आलोचना झेलने के बाद खुर्शीद ने कहा कि उन्होंने ‘‘सिर्फ सच कहा.'' उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘मैंने कहा था कि वह हमारे कार्यकाल में भारतीय वायु सेना में शामिल हुए. मैंने सिर्फ सच बोला.
लोकसभा चुनाव 2019: इस कारण दिल्ली में नहीं हुआ 'आप'-कांग्रेस का गठबंधन, राहुल गांधी ने बताई वजह
आपको बता दें कि कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश एवं गुजरात की 15 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किये हैं उम्मीदवारों की सूची इस प्रकार है:
रायबरेली- सोनिया गांधी, अमेठी- राहुल गांधी, फर्रुखाबाद-सलमान खुर्शीद, बदायूं-सलीम शेरवानी धौरहरा- जितिन प्रसाद, कुशीनगर- आरपीएन सिंह, फैजाबाद- निर्मल खत्री, उन्नाव- अनु टंडन अकबरपुर-राजाराम पाल, सहारनपुर- इमरान मसूद, जालौन- बृजलाल खबरी, अहमदाबाद-पश्चिम राजू परमार, आणंद- भरत सिंह सोलंकी, वडोदरा- प्रशांत पटेल, छोटा उदयपुर-रंजीत मोहन सिंह राठवा
यूपी में SP-BSP गठबंधन ने कांग्रेस को दिया नया ऑफर!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं