उत्तर प्रदेश की उन्नाव लोकसभा सीट से कांग्रेस ने इस बार फिर अनु टंडन को टिकट दिया है. इस सीट से बीजेपी के 'बयानवीर' सांसद साक्षी महराज अभी सांसद हैं. जिनको साल 2014 के लोकसभा चुनाव में 518834 वोट मिले थे. दूसरे नंबर पर सपा के अरुण शंक थे जिनको 208661 वोट मिले थे. बीएसपी तीसरे नंबर पर थी जिसे 200176 वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी अनु टंडन को 197098 वोट मिले थे. आपको बता दें कि उन्नाव सीट मध्य उत्तर प्रदेश की सीट है. जो लखनऊ, कानपुर के राजनीतिक मिजाज से भी प्रभावित होती. पिछली बार मोदी लहर में साक्षी महाराज को बड़ी जीत मिली थी. उनको 43 फीसदी से ज्यादा वोट मिले थे जबकि दूसरे नंबर पर रही समाजवादी पार्टी को मात्र 17.37 फीसदी वोट मिले. आजादी के बाद हुए चुनावों में कांग्रेस लगातार 6 बार इस सीट से जीतती रही और कुल 9 बार यह सीट उसके खाते में जा चुकी है.
Congress releases first list of 15 candidates for Lok Sabha elections. 11 from Uttar Pradesh and 4 from Gujarat. Sonia Gandhi to contest from Rae Bareli and Rahul Gandhi to contest from Amethi. pic.twitter.com/PZI4TlJfC6
— ANI (@ANI) March 7, 2019
लोकसभा चुनाव के लिए सपा ने जारी की दूसरी सूची, डिंपल यादव का भी नाम, यहां से लड़ेंगी चुनाव
साल 2009 के लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस प्रत्याशी अनु टंडन ने यहां पर जीत दर्ज की थी. बीजेपी के देव बक्श सिंह भी इस सीट से लगतार तीन बार सांसद बन चुके हैं. जबकि एक-एक बार इस सीट से बीएसपी और समाजवादी पार्टी यहां से चुनाव जीत चुकी है.
पिछली बार चौथे नंबर पर थे सलमान खुर्शीद, इस बार कांग्रेस ने फिर दिया है फर्रुखाबाद से टिकट
सपा-बसपा गठबंधन के तहत इस बार यहां से समाजवादी पार्टी अपना प्रत्याशी उतारेगी. हालांकि अभी तक नाम तय नहीं किया गया है. वहीं बात करें साक्षी महाराज की तो अपने बयानों की वजह से वह कई बार बीजेपी और पीएम मोदी की मुश्किल में डाल चुके हैं और बीते पांच सालों में उनको कई आलाकमान समझा भी चुका है. अब देखने वाली बात यह होगी कि उनको पार्टी इस बार टिकट देती है या नहीं. खबर है कि बीजेपी इस बार सांसदों का रिपोर्ट कार्ड ही देखकर दोबारा टिकट देगी.
साक्षी महाराज फिर फंसे विवादों में, नाइट क्लब का किया उद्घाटन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं