भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस (Congress) दोनों ने दिल्ली में कुछ सीटों (Delhi Lok Sabha Seat) पर उम्मीदवार घोषित कर दिया है. बीजेपी ने 7 में से 4 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है वहीं, कांग्रेस ने (Congress) ने दिल्ली की 6 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया. कांग्रेस और बीजेपी द्वारा उम्मीदवारों की घोषणा किए जाने के बाद कुमार विश्वास ने ट्वीट कर कहा कि जंग-ए दिल्ली काफी दिलचस्प हो गई है. कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने ट्वीट किया, 'जंग ए दिल्ली दिलचस्प हो गई, क्योंकि कांग्रेस ने मंझे हुए अनुभवी खिलाड़ी की तरह बिसात सजा दी! दोनों मुख्य पक्षों के लिए सीटवार नतीजे सहज आंकलन से बाहर होंगे! BJP और कांग्रेस दोनों के लिए मैदान आसान नहीं है! ख़ैर आख़िर में तो जनता ही असल 'न्याय' करेगी! लोकतंत्र की जय हो.'
जंग ए दिल्ली दिलचस्प हो गई क्यूँकि कांग्रेस ने मँझे हुए अनुभवी खिलाड़ी की तरह बिसात सजा दी ! दोनों मुख्य पक्षों के लिए सीटवार नतीजे सहज आँकलन से बाहर होंगे ! BJP और Cong दोनों के लिए मैदान आसान नहीं है ! ख़ैर आख़िर में तो जनता ही असल “न्याय” करेगी ! लोकतंत्र की जय हो.
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) April 22, 2019
Bharatiya Janata Party releases list of candidates for Delhi, Punjab, Madhya Pradesh and UP; Dr Harsh Vardhan to contest from Delhi's Chandni Chowk, Manoj Tiwari- North East Delhi, Pravesh Verma- West Delhi, Ramesh Bidhuri -South Delhi and Hardeep Puri from Amritsar pic.twitter.com/VDaivg0A7n
— ANI (@ANI) April 21, 2019
बता दें कि कांग्रेस की ओर से जारी लिस्ट के मुताबिक चांदनी चौक से जेपी अग्रवाल, उत्तर पूर्वी दिल्ली से शीला दीक्षित (Sheila Dixit), पूर्वी दिल्ली से अरविंदर सिंह लवली, नई दिल्ली से अजय माकन (Ajay Makan), उत्तर पश्चिमी दिल्ली से राजेश लिलोठिया और पश्चिमी दिल्ली से महाबल मिश्रा को टिकट दिया गया है. कांग्रेस ने हालांकि दक्षिण दिल्ली सीट पर उम्मीदवार का ऐलान अभी नहीं किया.
उधर, रविवार देर शाम बीजेपी (BJP) ने चार मौजूदा सांसदों को टिकट दिया गया था. इनमें डॉ. हर्षवर्धन (Dr Harsh Vardhan), रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri), मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) और प्रवेश वर्मा (Pravesh Verma) को शामिल हैं. बता दें कि दिल्ली में 12 मई को चुनाव होने हैं.
मोदी-शाह की जोड़ी अगर सत्ता में आती है तो कांग्रेस होगी इसके लिये जिम्मेदार: AAP
बता दें, अभी तक आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर बातचीत चल रही थी, लेकिन कांग्रेस के इस ऐलान के बाद गठबंधन की उम्मीद लगभग खत्म हो चुकी हैं. कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए अब तक कुल 419 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है जिनमें संप्रग प्रमुख सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नाम भी शामिल हैं.
VIDEO: कांग्रेस ने दिल्ली के लिए जारी की उम्मीदवारों की सूची
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं