Lok Sabha Election Result 2019: लोकसभा चुनाव (Election Result 2019) में लगातार दूसरी बार ' प्रचंड मोदी लहर' पर सवार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) रिकॉर्ड सीटों के साथ केंद्र की सत्ता पर काबिज होने जा रही है. रुझान के मुताबिक केरल की 20 संसदीय सीटों में से 18 सीटों पर कांग्रेस नीत यूडीएफ (United Democratic Front) आगे चल रहा है. निर्वाचन आयोग से मिले ताजा रुझान के अनुसार, वायनाड लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे राहुल गांधी को दोपहर दो बजकर 50 मिनट तक 10,43,675 मत मिल चुके हैं जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाकपा के पीपी सुनीर के मतों का आंकड़ा 3,91,039 तक पहुंचा हैं यानी राहुल गांधी 6,52,636 मतों के अंतर से आगे हैं.
कांग्रेस ने केरल में तो अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन बाकी राज्यों में वो कुछ खास नहीं कर पाई. केरल की तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से आगे चल रहे कांग्रेस उम्मीदवार शशि थरूर ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह खुद को ऐसे बल्लेबाज की तरह महसूस कर रहे हैं जिसने शतक लगाया लेकिन उसकी टीम हार गई. थरूर ने ट्वीट कर कहा, 'मैं करीब 50 हजार वोटों से आगे चल रहा हूं. मैं खुद को उस उम्मीदवार की तरह महसूस कर रहा हूं जिसने शतक लगाया लेकिन उसकी टीम हार गई.' उन्होंने कहा, 'यह मेरे लिए खट्टा-मीठा अनुभव है.'
Election Results 2019: पीएम मोदी ने बीजेपी को दिलाई 2014 से भी बड़ी जीत (बढ़त) - 10 बातें
As my lead nears 50,000 with 72% counted, i feel like a batsman who has scored a century while his team has lost! It's a bittersweet emotion I will take some time to reflect on. #TharoorForTvm
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) May 23, 2019
My thanks to the @INCIndia workers, dedicated volunteers & above all the people of Thiruvananthapuram for having reposed faith in me & in the values of #InclusiveIndia, democratic diversity, secularism, economic growth & social justice. I look forward to serving them as before.
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) May 23, 2019
I pay tribute my rivals, Shri Kummanam Rajasekharan &Shri C. Divakaran, on having fought a strong campaign. I look forward to their cooperation &that of their parties in the collective task of ensuring development and progress for Thiruvananthapuram & the rest of India. JaiHind!
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) May 23, 2019
राज्यों के चुनाव परिणाम को देखें तो बीजेपी, गुजरात, दिल्ली, बिहार, महाराष्ट्र में लगभग सभी सीटों पर जीत रही है. वहीं मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में जहां कि कांग्रेस की सरकार है वहां भी बीजेपी जीत दर्ज कर रही है. कांग्रेस ने पंजाब में बढ़िया प्रदर्शन किया है. एग्जिट पोल में भी इसका अनुमान लगाया गया था. तमिलनाडु में भी अपने सहयोगी डीएमके के साथ बेहतर प्रदर्शन रहा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं