
लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) में अपनी पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टी का दामन थामने वाले ‘दल बदलुओं' का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. और इसमें बीजेपी छोड़कर कांग्रेस के टिकट पर पटना साहिब से चुनाव लड़ने वाले शॉटगन शत्रुघ्न सिन्हा सहित पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद जैसे दिग्गज शामिल हैं. इन दोनों को ही करारी हार का सामना करना पड़ा है. कुल मिलाकर चुनाव आयोग के अनुसार ऐसे 76 दल बदलुओं में से अधिकतर अपनी सीटों पर हार की कगार पर हैं.
'Khel-Tamasha' has taken place in UP, Bihar, WB and AP: Shatrughan Sinha
— ANI Digital (@ani_digital) May 23, 2019
Read @ANI story | https://t.co/pfzZsRHGnB pic.twitter.com/pc0RuW515E
ध्यान दिला दें कि अभिनय से राजनीति में आए शत्रुध्न सिन्हा चुनाव से पहले भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे, लेकिन वह बिहार की पटना साहिब सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद से दो लाख 83 हजार मतों से हार गए. मधेपुरा में पूर्व जद (यू) नेता और राष्ट्रीय जनता दल के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले शरद यादव जद (यू) के दिनेश चंद्र यादव से तीन लाख से अधिक मतों से पीछे हैं, तो शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी छोड़कर कांग्रेस में आये तारिक अनवर कटिहार में जद (यू) के डी सी गोस्वामी से 57000 मतों से हार गए.
Senior BJP leader and Union Law Minister @rsprasad defeats Shatrughan Sinha by 2.84 lakhs votes to win prestigious Patna Sahib seat.
— Akhilesh Sharma अखिलेश शर्मा (@akhileshsharma1) May 23, 2019
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2019: प्रशांत किशोर ने वाईएसआर कांग्रेस की धमाकेदार जीत के साथ की शानदार वापसी
क्रिकेट से राजनीति में आये कीर्ति आजाद धनबाद सीट पर चुनाव हार गए. उन्होंने बीजेपी के पशुपतिनाथ सिंह ने चार लाख 86 हजार व 194 के बड़े अंतर से हराया. वह चुनाव से ठीक पहले भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आये थे जबकि दरभंगा से वह तीन बार भाजपा सांसद रह चुके हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र कांग्रेस के टिकट पर बाड़मेर से भाजपा के कैलाश चौधरी से तीन लाख 23 हजार मतों से हार गए. इस बीच भोजपुरी अभिनेता रवि किशन गोरखपुर में तीन लाख से अधिक मतों से जीत गए. रवि किशन पिछली बार जौनपुर से कांग्रेस के टिकट पर हार गए थे लेकिन इस बार वह भाजपा के उम्मीदवार हैं.
कर्नाटक में तीन नेता कांग्रेस से भाजपा में आये जिनमें से दो आगे चल रहे हैं. उमेश यादव ने गुलबर्गा में कांग्रेसी दिग्गज मल्लिकार्जुन खडगे को हराया जबकि वाई देवेंद्रप्पा बेल्लारी में जीत गए. वहीं हासन से भाजपा उम्मीदवार ए मंजू पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा के पौत्र प्रज्जवल रेवन्ना से 1 . 41 लाख मतों से हार गए. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल के बेटे सुजय विखे पाटिल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे. वह महाराष्ट्र की अहमदनगर सीट से 2.77 लाख मतों से आगे हैं. महाराष्ट्र की ही चंद्रपुर सीट से शिवसेना छोड़कर कांग्रेस में आये सुरेश धानोरकर मौजूदा भाजपा सांसद हंसराज गंगाराम अहिर से आगे हैं.
VIDEO: बीजेपी दफ्तर में कार्यकर्ताओं को संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.
नांदेड़ में शिवसेना से भाजपा में आये प्रताप चिखलिकर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अशोक चव्हाण से 40000 मतों से आगे हैं. बीजद से निकाले गए बैजयंत पांडा केंद्रापाड़ा से भाजपा के टिकट पर एक लाख से अधिक मतों से पीछे हैं. कांग्रेस से तेदेपा में आई पूर्व केंद्रीय मंत्री पनबाका लक्ष्मी तिरूपति सीट पर दो लाख से अधिक मतों से पीछे हैं. आप के धरमवीर गांधी पंजाब में पटियाला में पीछे चल रहे हैं. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के नसीमुद्दीन सिद्दीकी बिजनौर में पीछे चल रहे हैं जबकि सावित्री बाई फुले बहराइच में हार गई.
अपने राज्य का लोकसभा चुनाव परिणाम (Election Results 2019) यहां देखें LIVE
Uttar Pradesh Election Results 2019 । West Bengal Election Results 2019 । Bihar Election Results 2019 । Delhi Election Results 2019 । Jharkhand Election Results 2019 । Gujarat Election Results 2019 । Haryana Election Results 2019 । Madhya Pradesh Election Results 2019 । Maharashtra Election Results 2019 । Punjab Election Results 2019 । Rajasthan Election Results 2019 । Odisha Election Results 2019 । Andhra Pradesh Election Results 2019 । Arunachal Pradesh Election Results 2019 । Assam Election Results 2019 । Chhattisgarh Election Results 2019 । Goa Election Results 2019 । Himachal Pradesh Election Results 2019 । Jammu & Kashmir Election Results 2019 । Karnataka Election Results 2019 । Kerala Election Results 2019 । Manipur Election Results 2019 ।Meghalaya Election Results 2019 । Mizoram Election Results 2019 । Nagaland Election Results 2019 । Sikkim Election Results 2019 । Tamil Nadu Election Results 2019 । Telangana Election Results 2019 । Tripura Election Results 2019 । Uttarakhand Election Results 2019 । Andaman and Nicobar Islands Election Results 2019 ।Chandigarh Election Results 2019 । Dadra and Nagar Haveli Election Results 2019 । Daman & Diu Election Results 2019 । Lakshadweep Election Results 2019 । Puducherry Election Results 2019
अपने लोकसभा क्षेत्र का चुनाव परिणाम (Election Results 2019) यहां देखें LIVE
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं